एनटीपीसी के राख से लाखों लोगों की जिंदगी पर संकट

एनटीपीसी के राख से लाखों लोगों की जिंदगी संकट में है. इसकी लड़ाई मजबूती से लड़ना होगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 12:51 AM

एनटीपीसी के राख से लाखों लोगों की जिंदगी संकट में है. इसकी लड़ाई मजबूती से लड़ना होगा. उक्त बातें भोलसर पंचायत के विक्रमशिला पुस्तकालय में आयोजित गंगा मुक्ति आंदोलन व स्वदेश भारत के तत्वावधान में आयोजित संवाद कार्यक्रम में गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रणेता अनिल प्रकाश ने कही. अध्यक्षता सरपंच खुददी देवी ने की. उन्होंने कहा कि आप लोग अब तक इस कारण ठगे गये हैं कि आंदोलन का नेतृत्व किसी और को सौंप देते हैं, जबकि यह होना चाहिए कि जिसकी लड़ाई उसी की अगुआई हो. अपने समाज से सामूहिक नेतृत्व पैदा करें. उन्होंने कहा कि जानलेवा साबित हो रहे इस थर्मल पॉवर प्लांट को बंद कर के वैकल्पिक ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाए. कोयले की राख न केवल वायुमंडल और भूमि के लिए बल्कि भूमिगत जल के लिए भी विषाक्त है. ऐश डाइक के चारों ओर की आबादी पर गंभीर संकट है. अब राख फांक कर मरना उनकी नियति है. सैकड़ों लोग श्वास जनित बीमारियों से ग्रस्त हैं और दर्जनों लोग फेफड़े के कैंसर से दम तोड़ रहे हैं. मौके पर एसएसवी कॉलेज के पूर्व प्राघ्यापक डॉ पवन कुमार सिंह, वागेश्वर वागी, नव ज्योति, हेमंत मनोज मीता, गौतम मल्लाह, सुनील, रामस्वरूप सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

सड़क निर्माण कार्य का सांसद ने किया शिलान्यास

जगदीशपुर मोड़ से फोरलेन होकर शामपुर-प्यालापुर सड़क तक बनने वाली सड़क का सोमवार को नगर पंचायत के जगदीशपुर में सांसद अजय मंडल ने शिलापट्ट का अनावरण किया. जगदीशपुर के निवासियों ने सड़क को जलजमाव से मुक्त व पुराने ऊंचाई तक ही बनवाने की मांग की. सांसद ने उपस्थित सहायक अभियंता अरुण कुमार सिंह को सड़क के दोनों छोर पर नाली निर्माण करने का निर्देश दिया. मौके पर झुम्पा सिंह, सचिन पांडे, गांधी तिवारी, मिठु पांडे, शिव बालक तिवारी, अप्पू सिन्हा, अरुण राम, मयंक सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, अशोक पांडे, सितांसु मंडल, पंकज कुमार, शिवानन्द कुंवर, बिनोद पांडे व एनडीए समर्थक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version