एफएमडी टीकाकरण कार्यक्रम में पशुपालक निभाएं भागीदारी, गौवंश को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ
केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को भागलपुर नगर क्षेत्र में गौवंशों के लिए एफएमडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ श्री गोशाला, भागलपुर में किया गया.
केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को भागलपुर नगर क्षेत्र में गौवंशों के लिए एफएमडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ श्री गोशाला, भागलपुर में किया गया. अभियान का उद्घाटन सदर एसडीओ धनंजय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अंजली सिन्हा, डीएसपी अजय चौधरी, गौशाला महामंत्री गिरधारी केजरीवाल, मंत्री सुनील जैन, अतुल ढांढानिया व मंत्री रोहित बाजोरिया ने संयुक्त रूप से किया.
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सिन्हा ने बताया कि पूरे जिले में 20 दिनों तक यह अभियान चलेगा. सभी पशुपालकों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. इस टीकाकरण से गौवंशों के स्वास्थ्य को बहुत लाभ मिलेगा. खुरहा जैसी गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलेगी. 2025 तक खुरहा जैसी वायरस जनित बीमारी से गाय, भैंस, बाछा, बाछी को मुक्त कर दिया जायेगा. इसके लिए नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने कहा कि पशुपालकों के लिए कई योजनाएं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित हैं. इसका लाभ पशुपालक उठा सकते हैं. डीएसपी अजय चौधरी ने जिले भर की गौशालाओं से इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.इस मौके पर अनुमंडल पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर रंजन सहनी, पशु शल्य चिकित्सक डॉ रवि कुमार, टेक्निकल एक्सपर्ट डॉ गोपाल कृष्ण कन्हैया ने भी अपने विचार रखे. मंच संचालन सुनील जैन ने किया.
एमएलसी डॉ एनके यादव ने किया पशुधन गणना कार्यक्रम का उद्घाटन
तिलकामांझी स्थित जिला पशुपालन विभाग कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एमएलसी डॉ एनके यादव ने 21वीं पशुधन गणना का उद्घाटन किया. उनके साथ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अंजली सिन्हा, नोडल पदाधिकारी सह सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, डॉ गोपाल कृष्ण कन्हैया आदि उपस्थित थे. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सिन्हा ने बताया कि पहली बार पशुधन गणना एप के माध्यम से होगी. इसकी जानकारी एमएलसी डॉ एनके यादव को दी गयी. शनिवार को विधिवत पशुगणना का कार्यक्रम शुरू होगा, जबकि शुक्रवार को सांकेतिक रूप से उद्घाटन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है