16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को ग्रुप बना कर दिलाया ऋण, लाखों रुपये हड़पने का मामला दर्ज

बसंतपुर के दुखी राय की पत्नी रजनी देवी सहित गांव की ग्रुप से जुड़ी 25 महिलाओं ने गांव के ही बिनोद राय की पत्नी सोनी देवी पर जालसाजी कर 50 से 60 लाख रुपये गबन करने का मामला दर्ज कराया

बसंतपुर के दुखी राय की पत्नी रजनी देवी सहित गांव की ग्रुप से जुड़ी 25 महिलाओं ने गांव के ही बिनोद राय की पत्नी सोनी देवी पर जालसाजी कर 50 से 60 लाख रुपये गबन करने का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा कि सोनी देवी ने उनलोगों की एक महिला ग्रुप बना कर सभी को बैंक से ऋण दिलाने का झांसा देकर बैंक व फाइनांस कंपनियों के कागजात पर अंगूठे का निशान व हस्ताक्षर करा लिया. ऋण स्वीकृत होने के बाद सभी को बैंक व विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों से पैसे दिलवाया. पांच फीसदी राशि बतौर कमीशन कर्मियों को दे शेष ऋण की राशि यह कह कर अपने पास रख लिया कि उसका बहुत बड़ा बिजनेस है. लोन की राशि वह स्वयं चुकता करेगी व मुनाफे से सभी को पक्का आवास बना कर देने का झांसा दिया. उसके झांसा में वह सभी आ गयी. अपने वादे के अनुसार कुछ महीनों तक ऋण के किश्त का भुगतान किया. अब बैंक व फाइनेंस कंपनी वाले रोज ऋण की किश्त देने की धमकी दे रहे हैं. एक-एक महिला को पांच से आठ कंपनियों से लोन दिलवाया है. लोन लेने वाली महिलाओं में कमली देवी को दो लाख, पिंकी देवी को तीन लाख, लक्ष्मी देवी को 1.5 लाख, नीलम देवी को 2.5 लाख, सुलेखा देवी को 1.40 लाख, रूपा देवी को 2.40 लाख, फूलकुमारी देवी को 3.40 लाख, कलावती देवी को 2.5 लाख, पूजा, झसिया को 2-2 लाख, सोनी देवी को 2.50 लाख, रीता देवी को 1.50 लाख, पूनम को 1.50 लाख, खुशी को 2.50 लाख, किरण देवी को 45 हजार, रजनी देवी को 2.50 लाख, बिजली देवी को तीन लाख, कमली देवी को 20 हजार व अन्य को ऋण दिलाया. पुलिस ने सोनी देवी व अन्य पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें