Bhagalpur News : नुक्कड़ नाटक के लिए स्थानीय कलाकारों को नहीं मिला तवज्जो, रोष

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के लिए स्थानीय कलाकारों को तवज्जो नहीं मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:35 PM

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के लिए स्थानीय कलाकारों को तवज्जो नहीं मिला. इसे लेकर कलाकारों में आक्रोश है. कलाकारों की मानें तो उन्हें नुक्कड़ नाटक के लिए बुलाया गया. बार-बार कदमताल कराया गया, लेकिन काम मिला बाहर के कलाकारों को. अद्वितीय सामाजिक संस्था की सचिव अंजली घोष ने बताया कि स्थानीय संस्था अद्वितीय सामाजिक संस्था, कला सागर, माया तेतर, रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, सूर्या जनमानस, हिंद युवा शक्ति, संदेश संस्था को जागरूकता कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाता था. इस बार भी जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी ने आश्वासन दिया था. लेकिन डीपीआरओ नागेंद्र गुप्ता को स्थानीय कलाकारों को मना कर दिया. अंजली घोष ने कहा कि संस्था की ओर से नि:शुल्क भी जिला प्रशासन के कार्यक्रम में सहयोग करती रही है. संदेश संस्था के जयंत जलद ने बताया कि इस बार नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकार के लिए पारितोषिक तय किया गया, लेकिन स्थानीय कलाकारों को अवसर नहीं मिला. रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच के सौरभ, नीतीश, मनीषा, स्वीटी, बिट्टू, शैलेश, सुनीता देवी, कविता देवी, सोनी कुमारी, चंदा कुमारी, नीतू कुमारी, संगीता देवी, खुशबू देवी, चंपा, गौरी देवी, सत्येन भास्कर, ममता देवी, विंदु देवी ने रोष प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version