भागलपुर रंग महोत्सव के स्थानीय विजेता प्रतिभागियों को मिला सम्मान
रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर की ओर से रविवार को महाशय ड्योढ़ी, चंपानगर समीप ज्योति कला केंद्र में 11वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 के स्थानीय विजेता प्रतिभागियों के सम्मान में समारोह हुआ. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर की ओर से रविवार को महाशय ड्योढ़ी, चंपानगर समीप ज्योति कला केंद्र में 11वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 के स्थानीय विजेता प्रतिभागियों के सम्मान में समारोह हुआ. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
इन्हें मिला पुरस्कार
इसमें बाल वर्ग शास्त्रीय नृत्य एकल प्रतियोगी अंजलि प्रिया को प्रथम, मिताली सिन्हा को द्वितीय और काव्या श्री को तृतीय पुरस्कार मिला. किशोर वर्ग के शास्त्रीय नृत्य एकल में माईरा, आकृति राठौर, शुचि स्मिता शाश्वती को क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. शास्त्रीय नृत्य के वयस्क वर्ग में मोनालिसा को विशेष सम्मान दिया गया. वहीं बाल वर्ग लोक नृत्य कला प्रतियोगिता में अमायरा नाथ को प्रथम एवं बालाजी देव अंशुमन को द्वितीय पुरस्कार मिला. किशोर एवं वयस्क वर्ग में वंशिका सिंह एवं मृगांकी तानिया को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. समूह बाल वर्ग के शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में शरण्या नृत्य कला केंद्र भागलपुर को एवं किशोर वर्ग में अंबु ग्रुप को विशेष सम्मान मिला.मंजूषा चित्रकला में बालाजी देव अंशुमन, सृष्टि श्री व कृषिका गुप्ता श्रेष्ठ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है