Bhagalpur News: सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक लगेगा लोक अदालत, भागलपुर से पांच मामले चिह्नित

सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक लगेगा लोक अदालत, भागलपुर से पांच मामले चिह्नित

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:30 PM

सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से तीन अगस्त तक लोक अदालत का आयोजन होगा. इसके लिए भागलपुर जिले के पांच मामलों को चिह्नित किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में ऐसे केस चिह्नित कर संबंधित राज्यों व जिला न्यायालयों को भेजा है. शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय ने प्रेस से बातचीत में बताया कि इन पांच केसों से जुड़े लोगों से संपर्क किया जाएगा. ये उपलब्ध हुए तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इनमें आपसी सुलह कराने के लिए इनकी काउंसेलिंग की जाएगी. वे सुलह के लिए तैयार होंगे तो सुप्रीम कोर्ट की विशेष लोग अदालत से अपने मामले सुलझा सकेंगे. पांचों केस से जुड़े लोगों से संपर्क कर उनकी काउंसिलिंग करने तथा और मामलों का पता लगाने के लिए वरीय एडीजे हमवीर सिंह बघेल, सीजेएम फिरोज अकरम और वरीय सब जज की कमेटी बनाई गयी है. भागलपुर के लाेग अगर दूसरे राज्यों में रह रहे हैं तो वे भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं. जिला जज ने बताया कि भागलपुर में भी 13 जुलाई काे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. शनिवार को ही भागलपुर और नवगछिया के एसपी के साथ प्राधिकार की बैठक की गयी है. राष्ट्रीय लाेक अदालत में सुलहनीय वादों के निपटारे के लिए जागरूकता फैलाने और लोगों से संपर्क करने को कहा गया. इसमें प्राधिकार से जुड़ी टीम भी शामिल हाेगी. प्रेस से बातचीत में एडीजे हमवीर सिंह बघेल, प्राधिकार के सचिव उमेश प्रसाद समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद थे.

जिला विधिज्ञ संघ की मतगणना पूर्ण, सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की हुई घोषणा

जिला विधिज्ञ संघ के वरीय सदस्याें के लिए 18 मई काे हुए चुनाव की मतगणना शनिवार काे पूरी हाे गयी है. इस पद के लिए वीरेंद्र कुमार पांडेय, संजय कुमार संजय, वरुण कुमार गाेस्वामी, राजकमल मिश्रा और अंजनी कुमार राणा निर्वाचित घोषित किये गये हैं. मालूम हो कि डीबीए चुनाव के लिए सभी 11 पदाें और इसके सदस्याें का निर्वाचन पूरा हाे गया. निर्वाची अधिकारी माे शम्सुद्दीन ने इसकी विधिवत घाेषणा की है. जबकि सम्यक रूप से सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी है. वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने निर्वाचित सभी पदाधिकारियों और जीत से चूक गये सभी अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version