18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव काे लेकर एक्टिव हुई पुलिस, अभियान को किया गया तेज

लोकसभा चुनाव सिर पर, एक्टिव हुई पुलिस

–सीएम के चुनावी रोड शो को लेकर तैनात रहे एसएसपी, एसएसटी पोस्टाें का भी किया निरीक्षण संवाददाता, भागलपुर चुनावी सभा हो या रोड शो भागलपुर पुलिस आम जनता को परेशानी न हो इसके लिए पूरी तरह से प्रयासरत है. मंगलवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो को लेकर एसएसपी आनंद कुमार खुद वहां की व्यवस्था देख रहे थे. सुबह से ही रोड शो के रूटों पर खुद पहुंच कर वहां तैनात किये गये पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते व दिये गये निर्देशों के अनुपालन का जायजा लेते दिखे. इस दौरान उनके साथ सिटी एसपी राज और ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह भी मौजूद रहे. इधर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और सदर एसडीएम धनंजय कुमार भी निर्धारित रूट पर सीएम के आगमन से पूर्व की गयी तैयारियों का जायजा लेने के लिए निकले थे. हालांकि कुछ देर के लिए लोगों को जाम की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भागलपुर में 26 अप्रैल मतदान की तिथि निर्धारित है. इसको लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से पुख्ता तैयारियां की गयी है. शहर व जिला के सीमा पर बनाये गये एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) चेकपोस्ट पर भी लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. सीआइएटी बल भी लगातार शहरी व ग्रामीण इलाकों में मौजूद बैंकों, एटीएम व वित्तीय प्रतिष्ठानों में पहुंच कर वहां के सुरक्षा मानकों की जांच कर मौजूद लोगों से उनके वहां पहुंचने के कारण को लेकर रोको टोको अभियान चलाया. इसके अलावा भागलपुर पहुंचे सीएपीएफ (पारा मिलिटरी) जवानाें के साथ संबंधित थानाध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई की. हवाई अड्डा के समीप बनाये गये एसएसटी चेकपोस्ट पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई का निरीक्षण करने खुद एसएसपी आनंद कुमार पहुंचे. उन्होंने वाहन चेकिंग के दौरान बरती जाने वाली जरूरी बातों और निर्देशों का भी अनुपालन करने की बात कही. विशेष अभियान में हुई 12 गिरफ्तार, 1 लाख 13 हजार 500 रुपये फाइन की हुई वसूली जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किये गये 12 अभियुक्तों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान 15 जमानती, 6 गैर जमानती और 1 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया. नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान में 10 लीटर देसी और 1.5 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी भी की. ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से कुल 1 लाख 13 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें