2019 में पौने तीन लाख वोटों से जीते थे अजय, इस बार एक लाख के अंतर से रहे विजयी

2019 में पौने तीन लाख वोटों से जीते थे अजय, इस बार एक लाख के अंतर से रहे विजयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 10:26 PM

– कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने दी कड़ी टक्कर, वोट के अंतर को पौने दो लाख तक कम कर दिया

गौतम वेदपाणि, भागलपुर

भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में बीते 26 अप्रैल को हुए मतदान के 38 दिन बाद चार जून को देर शाम तक मतों की गणना पूरी हुई. चुनाव में जदयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को 104868 वोटों से पराजित किया. जीत के बाद जहां एनडीए खेमा में जश्न का माहौल दिखा. वहीं कई एनडीए कार्यकर्ता इस बात का मलाल भी रहा कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव जैसी जीत जदयू 2024 में दर्ज नहीं कर पायी. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में जदयू के प्रत्याशी अजय कुमार मंडल को 536031 वोट मिले. वहीं अजय ने 2019 में 618254 वोट प्राप्त किया था. ऐसे में इस बार अजय मंडल को 2019 की तुलना में 82223 वोट कम मिले. वहीं जदयू ने 2019 में राजद प्रत्याशी बुलो मंडल को 277630 मतों से हराया था. लेकिन इस बार एंटी इन्कमबेंसी के बावजूद अजय ने जीत दर्ज की. हालांकि जदयू ने कांग्रेस को 104868 वोट से हराया. इस बार अजय को अजीत से कड़ी चुनौती मिल गयी. अजीत ने 2019 की तुलना में वोट के अंतर को पौने दो लाख तक कम कर दिया.

2024 में

अजय कुमार मंडल 536031अजीत शर्मा 431163

जीत का अंतर – 104868

—————-

2019 में

अजय कुमार मंडल – 618254

शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल – 340624

जीत का अंतर – 277630

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version