अजय को कहलगांव व पीरपैंती से मिले एक लाख से अधिक वोट, अजीत को नाथनगर में सबसे अधिक
लोकसभा चुनाव, 2024 मंगलवार को हुई मतगणना के साथ संपन्न हो चुका है. प्रत्याशियों को मिले मतों पर बुधवार को भी हर तरफ चर्चा होती रही. भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा दूसरे स्थान पर रह कर चुनाव हार गये हैं.
लोकसभा चुनाव, 2024 मंगलवार को हुई मतगणना के साथ संपन्न हो चुका है. प्रत्याशियों को मिले मतों पर बुधवार को भी हर तरफ चर्चा होती रही. भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा दूसरे स्थान पर रह कर चुनाव हार गये हैं. दोनों प्रत्याशियों को छह विधानसभा में विधानसभावार मिले मतों के आंकड़े देखें, तो कहलगांव व पीरपैंती में अजय मंडल को एक लाख से अधिक मत मिले और बाकी सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख से कम. वहीं अजीत शर्मा को विधानसभावार सबसे अधिक नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में वोट मिले. यही नहीं, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में अजीत शर्मा को अजय मंडल से अधिक वोट मिले. बाकी विधानसभा क्षेत्रों में अजीत शर्मा वोट पाने में पीछे रह गये. पीरपैंती में सबसे अधिक 6611 लोगों को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया था और नोटा बटन दबाया था. ——————– इस बार 53.50% हुई थी वोटिंग इस बार भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के 19,83,031 मतदाताओं में 53.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया था. वोट करने में महिला व पुरुष मतदाताओं के बीच कुछ ही अंतर रहा था. फिर भी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट किया था. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 53.11, जबकि महिला मतदाताओं का 53.93 रहा था. —————- पिछली लोकसभा से 3.67 प्रतिशत कम हुई थी वोटिंग इससे पहले वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव हुआ था. उसमें भागलपुर के 57.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया था. इस बार 53.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया. इस तरह इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले 3.67 प्रतिशत कम मतदाताओं ने वोट किया था. ——————– किस विधानसभा में कितने वोट मिले विधानसभा : अजय मंडल : अजीत शर्मा : नोटा बिहपुर : 63662 : 58807 : 4899गोपालपुर : 90987 : 51555 : 5033 पीरपैंती : 100475 : 79401 : 6611 कहलगांव : 108663 : 78897 : 6550 भागलपुर : 75395 : 76422 : 3029 नाथनगर : 95741 : 84943 : 5649 पोस्टल बैलेट : 1108 : 1138 : 32 कुल : 536031 : 431163 : 31803
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है