23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव: मतदाताओं को 3 दिन पहले मिलेगी वोटर पर्ची, भागलपुर में 2234 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट

लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में सभी जिलों में भी तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. इसी कड़ी में भागलपुर के जिलाधिकारी ने चुनावी तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता की. जानिए क्या कहा.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव का प्रेस नोट जारी करने के बाद शनिवार को भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है. भागलपुर में 26 अप्रैल को मतदान और चार जून को मतगणना होगी. धारा 144 लागू हो चुकी है. पांच या उससे अधिक लोगों का मजमा लगाने पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. सभा, रैली, जुलूस आदि के लिए अनुमति जरूरी होगी.

जगह-जगह लगे बैनर-पोस्टर हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी गयी है. निजी भवन पर पोस्टर लगाने के लिए भवन मालिक से अनुमति लेनी आवश्यक होगी. अनुमति लेने के लिए राजनीतिक दल सुविधा पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. हेलीकॉप्टर उतारने के लिए अनुमति जरूरी की गयी है. किसी भी काफिले में अधिकतम 10 वाहन रहेंगे. एक ही रूट पर दो जुलूस को अनुमति नहीं मिलेगी. धर्म, जाति, भाषा या व्यक्तिगत टिप्पणी करने पर प्रतिबंध है. वाहन पर लाउडस्पीकर लगाने के लिए एसडीओ से अनुमति लेनी होगी. राजनीतिक दलों को आयोग का दिशा-निर्देश उपलब्ध करा दिया गया है.

डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से सात दिन पहले वोटर पर्ची आ जायेगी. तीन दिन पहले मतदाताओं को पर्ची मिल जायेगी. संबंधित एजेंसी इसके लिए काम करेगी. वहीं, जिले के सातों विधानसभा में 2234 मतदान केंद्र हैं.

इसमें बिहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र की संख्या 251, गोपालपुर में 264, पीरपैंती (अनुसूचित जाति) में 350, कहलगांव में 343, भागलपुर में 336, सुलतानगंज में 352 और नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 338 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 14 चलंत मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें बिहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन, कहलगांव में दो, भागलपुर में छह, सुलतानगंज में तीन मतदान केंद्र हैं. जिले में कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 1267 हैं. प्रेसवार्ता में डीडीसी कुमार अनुराग व उप निर्वाचन अधिकारी श्वेता कुमारी मौजूद थीं.

शस्त्र जमा नहीं करेंगे, तो होगी एफआइआर

लाइसेंसधारी लोग शस्त्र जमा नहीं करेंगे, तो लाइसेंस निलंबित कर दिया जायेगा. इसके बाद एफआइआर होगी. शस्त्र के लिए घर पर पुलिस की रेड भी पड़ेगी. जिन्हें सुरक्षा का खतरा है, वे शस्त्र अपने पास रखने के लिए एसएसपी को आवेदन देंगे. फिर एसएसपी नियमानुकूल निर्णय लेंगे. 100 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव आया है. संबंधित व्यक्ति को थानों से अटैच किया जा रहा है और वे थानों में 10 से पांच बजे तक रहेंगे.

राजकीय पॉलिटेक्निक में होगी मतगणना

लोकसभा चुनाव की मतगणना बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में होगी. डिस्पैच सेंटर पॉलिटेक्निक, मुरारका कॉलेज व नवगछिया में बनाये गये हैं.

सात लाख वोटर गायब हैं, वे मतदान करने जरूर आयें

डीएम ने कहा कि सात लाख वोटर गायब हैं. वे अपने घर पर नहीं हैं. उनसे अपील है कि भागलपुर आकर लोकसभा चुनाव में मतदान जरूर करें. अपने मताधिकार का उपयोग करें और वोट की ताकत साबित करें. इस बार 30 वर्ष से कम उम्र के 20 प्रतिशत वोटर हैं.

भागलपुर में लोकसभा चुनाव का शेड्यूल

  • अभ्यर्थियों का नामांकन : 28 मार्च
  • नामांकन की अंतिम तिथि : 04 अप्रैल
  • नामांकन पत्र की स्क्रूटनी : 05 अप्रैल
  • अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि : 08 अप्रैल
  • मतदान : 26 अप्रैलमतगणना : 04 जून
  • चुनाव संपन्न : 06 जून

धारा 107 की कार्रवाई

  • अनुमंडल : वाद की संख्या : वाद में शामिल लोग : बांड डाउन
  • सदर : 380 : 6967 : 2823
  • कहलगांव : 433 : 3894 : 1454
  • नवगछिया : 474 : 3186 : 2588

आर्म्स सत्यापन

  • पुलिस जिला : कुल जारी आर्म्स : सत्यापित आर्म्स : जमा आर्म्स
  • भागलपुर : 2152 : 1700 : 209
  • नवगछिया : 483 : 400 : 61
  • कुल : 2635 : 2100 : 270

यहां इतने हैं मतदाता

  • विधानसभा : पुरुष : महिला : अन्य : कुल : लिंगानुपात
  • बिहपुर : 141880 : 133367 : 21 : 275268 : 940
  • गोपालपुर : 146055 : 136974 : 12 : 283041 : 938
  • पीरपैंती : 189323 : 172955 : 12 :362290 : 914
  • कहलगांव : 186719 : 172058 : 23 : 358800 : 921
  • भागलपुर : 178992 : 165579 : 26 : 344597 : 925
  • सुलतानगंज : 181624 : 166346 : 23 : 347993 : 916
  • नाथनगर : 180471 : 166758 : 15 : 347244 : 924
  • कुल : 125064 : 1114037 : 132 : 2319233 : 924

उम्रवार वोटर

  • उम्र : मतदाताओं की संख्या
  • 18-19 : 32857
  • 80 से अधिक : 43346
  • दिव्यांग : 19368

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें