23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: अमृत भारत योजना के तहत निर्माण के बाद सुलतानगंज स्टेशन का बदल जायेगा लुक

डीआरएम के निरीक्षण को लेकर स्टेशन परिसर में की गई तैयारी पूरी

शुभंकर, सुलतानगंज

अमृत भारत योजना के तहत सुलतानगंज स्टेशन पर बन रहे भवन सहित स्टेशन का निरीक्षण मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता शनिवार को करेंगे. जिसको लेकर सुलतानगंज स्टेशन पर जोर जोर से तैयारी की जा रही है. योजना के तहत असेंबली ब्लॉक अराइवल ब्लॉक का छत ढलाई हो गया है. फूड प्लाजा, पे एंड यूज टॉयलेट, एग्जीक्यूटिव लॉन्च का कार्य प्रगति पर है. बताया गया कि एक माह के दौरान कार्य पूरा कर लिया जायेगा. वहीं, डीआरएम के निरीक्षण को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. अमृत भारत योजना के तहत निर्माण के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार यात्रियों को वाहन से आने के बाद ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म में एराइवल ब्लॉक से आसानी होगी. प्लेटफार्म संख्या एक से कनेक्ट कर दिया गया है. यात्री सीधे प्लेटफार्म पर यात्री वाहन से उतर कर पहुंच जायेंगे. वाहन को पार्किंग स्थल पर लगा दिया जायेगा.

एराइवल ब्लॉक के निर्माण से यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं

एराइवल ब्लॉक के निर्माण के बाद यात्रियों को प्लेटफार्म के अलावा ट्रेन से उतरने के बाद अचानक बारिश और धूप से बचाव के लिए एक बड़ा शेड का निर्माण कराया जा रहा है. बताया गया कि इससे यात्रियों को बारिश में आसानी और सुविधा मिलेगी. साइड इंचार्ज ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत सुलतानगंज स्टेशन पर कई कार्य हो रहे हैं. पोर्टिको, इंक्वारी, एटीएम, शौचालय आदि की सुविधा ब्लॉक में रहेगी. ट्रेन से उतरने के बाद यात्री एराइवल ब्लॉक से गंतव्य को जाने के लिए थोड़ा रुक कर भी आगे बढ़ेंगे. बताया गया कि एराइवल ब्लॉक के परिसर में ही बड़े स्क्रीन पर डिस्प्ले बोर्ड में ट्रेन के आवागमन की सुविधा मिलेगी. वेटिंग हॉल,पेयजल, शौचालय की सुविधा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें