घर में घुसकर हथियार के बल पर बनाया बंधक, लाखों लूटपाट करने के बाद महिला के कपड़े फाड़ की छेड़खानी

घर में घुसकर हथियार के बल पर बनाया बंधक, लाखों लूटपाट करने के बाद महिला के कपड़े फाड़ की छेड़खानी

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 11:04 PM

– तातारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार के साथ हुई घटना, केस दर्ज – महिला द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया, पांच साल पूर्व भाई के अपहरण मामले के आरोपितों ने करायी घटना – मो कामरान ने घर घुसे अपराधियों को किया वीडियो कॉल, उसके दिशा-निर्देश पर अपराधी करते रहे दुर्व्यवहार तातारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक मोहल्ला स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार के साथ सोमवार को हुई घटना को लेकर केस दर्ज कराया गया है. अपार्टमेंट की महिला के आवेदन पर बरारी के मो कामरान, पप्पू सहित अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है. अपार्टमेंट के फ्लैट में जबरन घुसकर लूटपाट करने, आवेदिका के कपड़े फाड़ने और छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि पांच साल पूर्व उनके द्वारा कोलकाता में दर्ज कराये गये उनके भाई के अपहरण कांड मामले को उठाने की धमकी देने और पांच लाख रुपये रंगदारी देने को लेकर घटना को मो कामरान द्वारा अंजाम दिलाया गया है. आवेदिका ने पुलिस को जानकारी दी है कि 27 मई को वह अपने पति और सास के साथ फ्लैट में थी, तभी चार लोग अपार्टमेंट में घुसे और उनके फ्लैट के दरवाजे को खटखटाया. गेट खोलने कर नाम पूछने पर उनमें से एक ने अपना नाम पप्पू बताया और उन्हें धक्का देकर चारों फ्लैट में घुस गये. आरोपितों ने पिस्टल दिखा उनके पति, उन्हें और सास को बंधक बना कर बंद कर लिया. इसके बाद अलमारियों की चाबी ले कर 1.80 लाख रुपये सहित लाखों के गहने भी लूट लिये. घटना को अंजाम देने के पप्पू ने अपने मोबाइल से किसी व्यक्ति को वीडियो कॉल किया, तो स्क्रीन पर बरारी निवासी मो कामरान दिख रहा था. उसने पहले कोलकाता में दर्ज भाई के अपहरण केस को उठाने की धमकी दी और पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी की मांग की. इसके बाद आरोपितों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी और मो कामरान को वीडियो कॉल पर दिखाने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version