13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में कांवड़ियों से लूटपाट, जीरोमाइल चौक पर बदमाशों ने मारपीट कर छीने पैसे

बिहार के भागलपुर में कांवड़ियों से लूटपाट की गयी. जीरोमाइल चौक पर बदमाशों ने श्रद्धालुओं को निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया.

Bihar News: भागलपुर में कांवरियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है.जीरो माइल गोलंबर के पास कांवरियों से अपराधियों ने लूटपाट की है. साथ ही कांवरियों के साथ मारपीट भी की गयी. कांवरिया बरारी सहित अगल-अलग घाट से गंगाजल लेकर पैदल निकले थे, इसी दौरान रविवार की देर रात को यह घटना हुई है. नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने कांवरियों के कार के शीशे भी इस दौरान तोड़े और गाड़ी से उतारकर कांवरियों से लूटपाट की.

आधी रात को कांवड़ियों से लूटपाट

मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर के जीरोमाइल चौक पर बदमाशों ने रविवार की रात को जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान कांवरियों को उन्होंने अपना निशाना बनाया और लूटपाट की. अपराधियों ने अपने चेहरो को नकाब से ढक रखा था. चाकू और हथियार का भय दिखाकर उन्होंने कांवरियों से लूटपाट की. जिसके बाद पीड़ित कांवरियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

ALSO READ: सीमांचल के बैंक खातों में पाकिस्तान-बांग्लादेश के आतंकी कर रहे फंडिंग? CSC सेंटरों के बड़े खेल का हुआ खुलासा

थानाध्यक्ष बोले…

इस मामले पर औद्यौगिक थाना के थानाध्यक्ष मुरलीधर साह से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि ये घटना संज्ञान में आया है. बताया कि ऐसी संभावना लग रही है कि इस घटना को अंजाम देने वाले किसी गिरोह के सदस्य नहीं बल्कि नशेड़ी हो सकते हैं. जो कुछ पैसों के लिए छिनतई करते हैं. अगर किसी का आवेदन पुलिस के पास आता है तो मामले की जांच करायी जाएगी.

शाहकुंड के महतोस्थान के समीप कांवरिया से मोबाइल की छिनतई

शाहकुंड-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर महतोस्थान के समीप रविवार की रात्रि नौ बजे सुलतानगंज से जल लेकर बासुकीनाथ धाम जाने वाले एक कांवरिये से मोबाइल की छिनतई बदमाशों ने की है. कांवरियां ने मोबाइल छिनतई की सूचना बेलथू गांव आकर स्थानीय लोगों को दी. कांवरिया हावड़ा के बताये जा रहे हैं. शाहकुंड पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही हैं और लोगों को घटना के बाबत पूछताछ कर रही हैं. महतो स्थान के पास इसके पूर्व भी छिनतई की घटना घटी है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि कांवरिया का आवेदन प्राप्त नहीं है. घटना के सत्यापन का प्रयास जारी है.

सोमवारी को जल चढ़ाने निकले शिवभक्त

गौरतलब है कि सावन की तीसरी सोमवारी को जल अर्पण करने व सोमवारी को जल उठाने के लिए बड़ी तादाद में कांवरिये रविवार को बाबाधाम देवघर और बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुए हैं. भागलपुर के बरारी गंगा घाट और सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा का भी जल लेकर कांवरिया रविवार को निकले हैं. देर रात तक शिवभक्त भागलपुर होकर सुल्तानगंज और देवघर गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें