18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तातारपुर मुस्लिम स्कूल समपार के पास आधा दर्जन ट्रकों से लूटपाट

तातारपुर मुस्लिम स्कूल समपार के पास आधा दर्जन ट्रकों से लूटपाट

भागलपुर: विक्रमशिला सेतु और बाइपास पर लग रहे जाम को लेकर भागलपुर यातायात पुलिस ने सभी भारी वाहनों के परिचालन के लिए अलग रूट निर्धारित किया है. बाइपास बनने से पूर्व जैसे शहर होकर ट्रकों को परिचालित किया जाता था, उसी तरह नो इंट्री नियमों को पालन करते हुए शनिवार रात से ही ट्रकों को शहर के रास्ते परिचालित किया जाने लगा. अमरपुर रोड की ओर से आने वाले वाहनों को दाउदवाट हबीबपुर होते हुए तातारपुर मुस्लिम स्कूल समपार के रास्ते शहर में आने की अनुमति दी गयी.

रविवार देर रात करीब दो बजे ट्रकों के शहर से होकर निकलने की सूचना पर पहले से ताक में बैठे अपराधियों ने आधा दर्जन से भी अधिक ट्रकों को अपना निशाना बनाया. ट्रक ओवरलोड थे, इसलिए पुलिस के चक्कर में नहीं फंसने को लेकर सभी ट्रक चालक और खलासी गाड़ियों को लेकर भाग गये. सुबह के वक्त गाड़ी मालिकों से जब इस बात की शिकायत की तो उन्होंने मंगलवार को भागलपुर पहुंच इस बाबत केस दर्ज कराने की बात कही.

तातारपुर मुस्लिम स्कूल रेलवे लाइन समपार के पास रात करीब दो बजे जाम लगने की वजह से ट्रकें जाम में फंस गयी. हथियारबंद सात-आठ अपराधियों ने आधा दर्जन से भी अधिक ट्रक में घुसकर ट्रक चालकों और खलासी के मोबाइल व पैसे छीन लिये. इस बात की पुष्टि एक पीड़ित खलासी सजौर के कमलपुर के रहने वाले चंदन कुमार ने की. उसने बताया कि दो अपराधी उनके ट्रक के केबिन में भी घुस गये.

चालक जगदीशपुर तहसुर निवासी अजय और उनसे मोबाइल और पैसा छीन लिया. लूटपाट करने के बाद जब सभी अपराधी भाग गये. ठीक आगे मौजूद जीरोमाइल निवासी ट्रक चालक ने बताया कि उनसे 28 हजार रुपये और मोबाइल और उनके खलासी से 1600 रुपये अपराधियों ने छीना है. इस संबंध में जब हबीबपुर और तातारपुर पुलिस से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि रविवार रात इस तरह किसी घटना के होने की जानकारी नहीं है. न ही किसी ने इस बाबत केस दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें