शहर के विभिन्न स्थानों नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट, बड़ी बाटा समीप मंदिर एवं चंपानगर ठाकुरबाड़ी समीप जगन्नाथ मंदिर से रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जगह-जगह होगा रथ का स्वागत
नया बाजार जगन्नाथ मंदिर में तैयार हुआ स्मार्ट रथ
150 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर, नया बाजार में इस बार स्मार्ट रथ तैयार कराया गया. अधिकतर चीजें लकड़ी की है, लेकिन ऊपर का छत स्टील का और लकड़ी के पहिया की जगह टायर का पहिया लगाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को मुख्य मार्ग पर सुविधा हो. मंदिर के पंडित समीर मिश्रा ने बताया कि रथ का निर्माण लगभग तीन लाख की राशि से करायी गयी है. यह रथ 21 फीट ऊंचा है. मंदिर के ही प्रधान पंडित सौरभ मिश्र ने बताय कि 11 पडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शृंगार पूजन होगा. संध्या बेला में भगवान जगन्नाथ को रथ पर विराजमान किया जायेगा. इसके बाद रथयात्रा निकाली जायेगी. शहर के मुख्य मार्ग से होकर फिर मंदिर परिसर में आकर पूरी होगी.बाटा गली व गिरधारी साह हाट में हो रही भव्य सजावट
बाटा गली में रथयात्रा को लेकर मुकेश मिश्रा, राकेश मिश्रा एवं सेवायत सुशील मिश्रा द्वारा तैयारी की गयी है. शनिवार को पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा गया. रथयात्रा से पहले भव्य महाआरती होगी. गिरधारी साह हाट के दुकानदार व अन्य श्रद्धालुओं द्वारा रथयात्रा निकाली जायेगी. रथयात्रा स्टेशन चौक, मुख्य बाजार व आसपास क्षेत्रों में घुमाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है