आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
शहर के विभिन्न स्थानों नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट, बड़ी बाटा समीप मंदिर एवं चंपानगर ठाकुरबाड़ी समीप जगन्नाथ मंदिर से रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जायेगी.
शहर के विभिन्न स्थानों नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट, बड़ी बाटा समीप मंदिर एवं चंपानगर ठाकुरबाड़ी समीप जगन्नाथ मंदिर से रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जगह-जगह होगा रथ का स्वागत
जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का स्वागत किया जायेगा. भगवान जगन्नाथ को मौसी के घर पहुंचा कर कार्यक्रम का समापन होगा. सात दिन के बाद फिर रथयात्रा कर भगवान जगन्नाथ अपने घर लौट जायेंगे.नया बाजार जगन्नाथ मंदिर में तैयार हुआ स्मार्ट रथ
बाटा गली व गिरधारी साह हाट में हो रही भव्य सजावट
बाटा गली में रथयात्रा को लेकर मुकेश मिश्रा, राकेश मिश्रा एवं सेवायत सुशील मिश्रा द्वारा तैयारी की गयी है. शनिवार को पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा गया. रथयात्रा से पहले भव्य महाआरती होगी. गिरधारी साह हाट के दुकानदार व अन्य श्रद्धालुओं द्वारा रथयात्रा निकाली जायेगी. रथयात्रा स्टेशन चौक, मुख्य बाजार व आसपास क्षेत्रों में घुमाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है