18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरती पर आये प्रभु यीशु, श्रद्धालुओं ने की आराधना

जिले के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को मध्य रात्रि में प्रभु यीशु के धरती पर आने पर मसीही समाज के लोगों में खुशियां छा गयी. लोगों ने माता मरियम के सामने प्रार्थना की. बुधवार को क्रिसमस डे पर उत्सव मनाया.

जिले के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को मध्य रात्रि में प्रभु यीशु के धरती पर आने पर मसीही समाज के लोगों में खुशियां छा गयी. लोगों ने माता मरियम के सामने प्रार्थना की. बुधवार को क्रिसमस डे पर उत्सव मनाया. शहर के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को क्रिसमस डे पर ईसा मसीह का जन्म दिन मनाया गया. शहर के घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च, कचहरी चौक स्थित संत बेनेडिक्ट चर्च, साहेबगंज स्थित कैथरीडेल चर्च में क्रिश्चियन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सभी स्थानों पर माता मरियम की गोद में प्रभु यीशु की प्रतिमा भव्य रूप से सजायी गयी थी. बच्चे शांता क्लॉज के रूप में मस्ती कर रहे थे. क्रिसमस ट्री को सजा कर खुश हो रहे थे. फादर व पादरी ने कैलिशिया के समक्ष उपदेश दिया. क्रिश्चियन श्रद्धालुओं ने आराधना की. मोमबत्ती जला कर भाईचारा व शांति की कामना की. चर्च में आमलोगों का प्रवेश निषेध, मुख्य द्वार पर जलायी मोमबत्ती घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च व कचहरी चौक समीप संत बेनेडिक्ट चर्च में आमलोगों के लिए प्रवेश पर निषेध था. ऐसे में लोगों ने श्रद्धापूर्वक मुख्य द्वार पर मोमबत्ती जलाकर शांति की कामना की. क्राइस्ट चर्च के मुख्य द्वार पर भीड़ को स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व अन्य पुलिस बल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिन भर डटी रही. चर्च में प्रवेश निषेध रहने पर सामने स्थित एक होटल के सामने भव्य शांता क्लाॅज समेत अन्य क्रिसमस से संबंधित सजावट की गयी थी. युवक-युवती व बच्चे यहां दिन भर सेल्फी लेते दिखे. यहां मेला सा नजारा बना रहा. लाजपत चिल्ड्रेन पार्क व सैंडिस कंपाउंड में युवाओं की भीड़ उमड़ी. हमें अपने दिल में यीशु के लिए बनानी है जगह कचहरी चौक समीप स्थित संत बेनेडिक्ट चर्च में सुबह प्रार्थना हुई. इस दौरान पल्ली- पुरोहित फादर थोमस ने मुख्य आयोजन का संचालन किया. प्रभु यीशु के संदेशों को सुनाते हुए कहा कि हमें अपने दिल में यीशु के लिए जगह बनाना है. इस मौके पर फादर अद्रायास मरांडी, शिरूष लाल आदि उपस्थित थे. घंटाघर के डायोसिस क्राइस्ट चर्च में भी सुबह आठ बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सभा को बिशप फ्रांसिस हांसदा ने संबोधित किया. संचालन रेवरेन्ट प्रदीप कुमार हांसदा ने किया. इस मौके पर प्रवीण सिंह, जेपी सिंह, जयंत झा, सुबोध मरांडी आदि उपस्थित थे. नरगा चर्च में प्रभु यीशु के जन्म लेने पर मनायी खुशियां चंपानगर स्थित संत सेवियर्स चर्च में धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया. कार्यक्रम में प्रदीप हंसदा ने सभा को उत्साहित किया. इस मौके पर बच्चों ने नृत्य व नाटक का आयोजन किया केक काटकर यीशु का जन्म उत्सव मनाया गया. जिंगल बेल पर बच्चों में दिखा जोश क्रिसमस के मौके पर लगभग हर जगह पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. खासतौर पर पर्यटन स्थल और मॉल में. सांता क्लॉज के वेश में युवकों ने बच्चों के बीच मिठाइयां व उपहार भी बांटे. चर्चा में कार्यक्रम के दौरान जिंगल बेल-जिंगल बेल जैसे क्रिसमस गीतों पर बच्चे झूमते नजर आये. घरों में भी रही क्रिसमस की धूम क्रिसमस पर जश्न का माहौल लोगों के घरों में भी देखने को मिला. उत्साहित बच्चों ने सांता क्लॉज बन कर एक-दूसरे को टॉफियां एवं उपहार बांटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें