काशील गांव के बच्चों को भीख मंगवाने के लिये ले जा रहा था हरिद्वार

काशील गांव के बच्चों को भीख मंगवाने के लिये ले जा रहा था हरिद्वार

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:14 PM

गोराडीह थाना क्षेत्र के काशील गांव से लापता होने के बाद बरामद पांच किशोरों को देर रात ही झारखंड के साहेबगंज से भागलपुर लाया गया. जहां पुलिस ने उनके भागने आदि को लेकर जानकारी ली. किशोरों ने बताया कि गांव का ही रहने वाला नीरज नामक युवक उन्हें हरिद्वार घुमाने की बात कह कर ले कर निकला था. हरिद्वार की ट्रेन देर से आने की वजह से वे लोग ट्रेन पकड़ कर मिर्जाचौकी चले गये. जहां से वे लोग रक्सी स्थान चले गये. जहां से कोलकाता ले जाकर वहां से हरिद्वार जाने की तैयारी थी. थानाध्यक्ष शांता सुमन ने बताया कि नीरज ने सभी किशोरों को बहला फुसला कर हरिद्वार ले जा रहा था. मामला प्रतिवेदित होने के बाद पुलिस की तत्परता से उन्हें बरामद कर भागलपुर लाया गया. सभी किशोरों को कोर्ट में उपस्थित करा उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. नीरज के पिता व भाई को पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया. बता दें कि लापता होने के बाद परिजनों ने भी आरोप लगाया था कि नीरज के माता-पिता हरिद्वार में भीख मांगते हैं. यही काम कराने के लिए वह यहां से बच्चों को बहला फुसला कर वहां ले जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version