18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोराडीह के काशील गांव से लापता चार किशोर को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया बरामद

गोराडीह के काशील गांव से लापता चार किशोर को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया बरामद

– एक साथ लापता हुए चार बच्चों को लेकर गांव में मचा कौतुहल, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुएझारखंड की सीमा से किया बरामद जिला के गोराडीह थाना क्षेत्र के काशील गांव से रविवार को अचानक चार बच्चों के एक साथ लापता होने के बाद पूरे गांव में कौतुहल मच गया. हर जगह तरह तरह की चर्चाएं होने लगी. मामले में लापता बच्चों के परिजनों ने गोराडीह थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मुख्यालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की. और वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर कांड के उद्भेदन और बरामदगी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया. मामले में पुलिस जांच करते हुए पुलिस ने सभी बच्चों को झारखंड की सीमा से बरामद कर लिया. बता दें कि मामले में लापता बच्चों के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि चार बच्चों के लापता होने के बाद उन्होंने पूरे गांव में पहले काफी खोजबीन की. इसके बावजूद बच्चों के नहीं मिलने के बाद वे लोग थाना पहुंचे. गोराडीह थाने में दिये गये आवेदन में उन्होंने जानकारी दी थी कि गांव के ही रहने वाले शत्रुघन दास के 16 वर्षीय बेटे ने उनके बच्चों का बहला फुसला कर अपहरण कर लिया है. गांव के लोगों के बीच यह चर्चा थी कि आरोपित किशोर के माता-पिता हरिद्वार में रहकर भीख मांगते हैं. और इसी काम के लिए बच्चों को अपहरण कर हरिद्वार ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपित किशोर को अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी. इसी दौरान लापता किशोरों की बरामदगी हो गयी. थानाध्यक्ष शांता सुमन ने बताया कि सभी लापता किशोरों को बरामद कर लिया गया है. उन सभी से जानकारी लेने के लिए पूछताछ की जा रही है. लापता होने वाले किशोरों में अमित कुमार गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार, सुग्रीव मंडल का 13 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार, राजेश साह का 14 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार और परमानंद साह का पुत्र सचिन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें