19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमर्स विषय में रोजगार पाने की काफी संभावना

आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को वाणिज्य विभाग के स्टूडेंट्स के लिए करियर संदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को वाणिज्य विभाग के स्टूडेंट्स के लिए करियर संदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्रों को बताया गया कि पढ़ाई करते हुए रोजगार के लिए कैसे तैयारी कर सकते हैं. टीएमबीयू के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो शिव कुमार जिलोका ने कहा कि कॉमर्स विषय में रोजगार पाने की काफी संभावना हैं. इसलिए विषय पर अपनी पकड़ शुरू से ही बनानी चाहिए. मौके पर डॉ शैलेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

सेमेस्टर वन की टीआर कॉलेजों को भेजने की तैयारी

टीएमबीयू स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर वन के तीनों संकाय की टीआर कॉलेजों को भेजने की तैयारी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि सभी कॉलेजों को पत्र भेज कर टीआर ले जाने के लिए कहा गया है, ताकि स्नातक सेमेस्टर टू में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

देर से पहुंचने पर छह छात्रों का छूटी परीक्षा

जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार काे इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा सेंटर पर दाेनाें पालियों में मिलाकर 453 स्टूडेंट्स के लिए सेंटर बनाये गये थे, जिसमें 401 उपस्थित व 52 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे. चार छात्रा लेट से पहुंची. मारवाड़ी पाठशाला परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचने से कहलगांव व सुलतानगंज के छह छात्राें की परीक्षा छूट गयी. केंद्र में प्रवेश को लेकर छात्राें व सुरक्षा गार्ड के बीच बहसबाजी हो गयी. दूसरी पाली में दोपहर गणित की परीक्षा हुई. जिले में मारवाड़ी पाठशाला, आदर्श झुनझुनवाला स्कूल व श्याम सुंदर उच्च विद्यालय को सेंटर बनाया गया. तीन मई काे विज्ञान व कला की परीक्षा हाेगी.

टीएमबीयू में परीक्षा बोर्ड की बैठक आज

टीएमबीयू में शुक्रवार को कुलपति की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक होगी. दोपहर तीन बजे वीसी के आवासीय कार्यालय में बैठक बुलायी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि परीक्षा से जुड़े विभिन्न मामलों को बोर्ड के समक्ष रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें