Bhagalpur news इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, रात में लड़की के घर मिलने पहुंचा युवक

गोपालगंज के एक लड़के को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर प्यार करना मंहगा पड़ गया. युवक लड़की से मिलने उसके घर सुलतानगंज पहुंच गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:39 PM

गोपालगंज के एक लड़के को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर प्यार करना मंहगा पड़ गया. युवक लड़की से मिलने उसके घर सुलतानगंज पहुंच गया. ग्रामीणों ने लड़का को मंगलवार की रात लड़की से मिलते पकड़ लिया और लड़के की जम कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जख्मी हालत में लड़के को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. गोपालगंज जिला के जादवपुर थाना क्षेत्र के सिरहुआ गांव के लड़का ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक साल पहले सुलतानगंज की एक लड़की से संपर्क हुआ. दोनों में रोज लंबी बातचीत होती थी. दोनों ने एक दूसरे को मोबाइल नंबर शेयर किया. बातचीत में दोनों में प्रेम हो गया. लड़की से तीन बार अलग-अलग जगहों पर मुलाकात हुई थी. रविवार को लड़की ने कहा कि तुम सुलतानगंज आकर हमसे मिलो. उसके बाद घर से साथ भाग कर कही शादी दोनों कर लेगे. लड़का मंगलवार शाम सुलतानगंज पहुंच गया. देर रात होने पर लड़की के घर लड़का पहुंच साथ लेकर जाने की योजना बना रहा था. दोनों को रात में मिलते ग्रामीणों ने देख लिया. आसपास के लोगों ने शोर मचाया, तो काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों को देख लड़का भागने लगा. लोगों ने लड़के को खदेड़ कर पकड़ जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच लड़के को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि मारपीट में लड़का जख्मी हो गया है. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़के के परिजनों को जानकारी देकर थाना बुलाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

लड़की से जबरदस्ती बात करने का दबाव, नहीं करने पर की मारपीट

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक तरफा प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है. एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ व मोबाइल पर बात नहीं करने पर मारपीट करने की शिकायत लड़की के परिजनों ने थाना पुलिस से की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लड़की के परिजन ने बताया कि स्कूल से वापस घर आने पर सुनसान जगह पर युवक लड़की से छेड़छाड़ कर जबरदस्ती बात करने को कहता था. मंगलवार की देर शाम युवक घर में अपना एक मोबाइल बात करने की नीयत से फेंक दिया. जब लड़की दोपहर तक बात नहीं की, तो घर से निकलने के बाद उसके साथ मारपीट की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सिटी एसपी ने किया बाथ थाना का निरीक्षण, दिये निर्देश

भागलपुर के पुलिस अधीक्षक नगर डॉ के राम दास ने बुधवार को बाथ थाना का निरीक्षण किया. थाना में सभी पंजी को देखा. कांड की समीक्षा करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. केस के अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा करते हुए पेंडिंग कार्य को अविलंब निबटाने का निर्देश दिया. फरारी, वारंटी की गिरफ्तारी, कांड़ का निष्पादन करने का निर्देश दिया. गश्ती तेज करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान थानाध्यक्ष केके झा सहित थाना के सभी कर्मी व पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version