Love Marriage: तीन बच्चों की मां पर सवार हुआ प्यार का भूत, रेलवे स्टेशन पर भीड़ ने पकड़कर…

Love Marriage : नवगछिया रेलवे स्टेशन पर एक युवक और महिला के बीच विवाद हो रहा था. यहां मौजूद भीड़ ने तीन बच्‍चों की मां की एक कुंवारे लड़के से शादी करा दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | December 17, 2024 7:44 PM

Love Marriage: बिहार के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर एक अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिली. यहां पर भीड़ ने तीन बच्‍चों की मां की शादी एक कुंवारे लड़के से करा दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति महिला से पूछ रहा है कि तुम दोनों के बीच ये सब कितने दिनों से चल रहा था. महिला उस व्यक्ति से बता रही है कि हम दोनों के बीच 5 साल से अफेयर चल रहा था. हम दोनों आपस में एक दूसरे से प्यार करते है. महिला 3 बच्चों की मां है और वो अपने पति को छोड़ चुकी है. तीनों बच्चे अपने पिता के साथ ही रहते हैं.

पांच साल से था अफेयर

शादी के बाद महिला को उसके नए पति के साथ घर भेज दिया गया. यह पूरा मामला नवगछिया के हड़िया पट्टी बाजार इलाके का है. लड़के का नाम शिव मंडल है, जो गोड्डा का रहने वाला है. वहीं, महिला लखीसराय की रहने वाली है. वीडियो में महिला के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नए पति शिव का ननिहाल लखीसराय में है, जहां महिला का ससुराल है. 5 साल पहले पहली बार जब शिव आया था, तब महिला से उसकी बातचीत हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. दोनों के अफेयर को अब 5 साल हो चुके हैं. महिला अब शिव के साथ ही अपना बाकी जीवन बिताना चाहती है.

Also Read: Girlfriend को पत्नी बनने के लिए घर में किया था विद्रोह, अब अपने ही कमरे में दो बच्चों के पिता के साथ पकड़ा…

भीड़ ने पकड़कर करा दी शादी

नवगछिया रेलवे स्टेशन में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. दोनों के बीच झगड़ा देख भीड़ जुट गई और दोनों को पकड़ लिया. जब महिला से पूछा गया, तो उसने सारी कहानी बता दी, इसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ कर घाट ठाकुरबाड़ी परिसर ले गए. यहां मंदिर के पुजारी ने सभी को भगा दिया. इसके बाद लोगों के द्वारा बीच सड़क पर शिव से महिला की मांग में सिंदूर डलवाया गया. दोनों ने इस शादी पर अपनी सहमति दी और शिव ने कहा कि वो अब महिला को नहीं छोड़ेगा. इसके बाद शिव महिला को लेकर झारखंड के लिए निकल गए.

Next Article

Exit mobile version