17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्टाग्राम पर प्यार, मिलने पहुंचा प्रेमिका के घर, तो ग्रामीणों ने करा दी शादी

परबत्ता के कज्जवलन निवासी बबलू मंडल की इंस्टाग्राम पर नारायणपुर की एक लड़की दोस्ती हुई. बातचीत शुरू हुई तो जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी

परबत्ता के कज्जवलन निवासी बबलू मंडल की इंस्टाग्राम पर नारायणपुर की एक लड़की दोस्ती हुई. बातचीत शुरू हुई तो जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी. दोनों छिप-छिप कर मिलने लगे. दो दिन पहले प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने नारायणपुर स्थित उसके गांव पहुंच गया, जहां लड़की के परिजनों व गांव वालों ने मिल कर दोनों की शादी करा दी. शादी के बाद गुरुवार को दुल्हन को लेकर प्रेमी अपने घर रवाना हुआ, लेकिन रास्ते में ही प्रेमिका को छोड़ कर फरार हो गया. काफी देर तक प्रेमी के नहीं आने से परेशान प्रेमिका ने परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने लड़की को प्रेमी के कज्जवलन गांव स्थित घर पहुंचा दिया. अचानक लाल जोड़े में लड़की के घर पहुंचने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. तरह-तरह की चर्चा होने लगी. इधर, सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाला प्रेमी लापता है. लाल जोड़े में प्रेमिका उसके घर की चौखट पर प्यार को पाने के लिए डट गयी. दिन भर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. परबत्ता के कज्जलवन गांव निवासी जगरूप मंडल के पुत्र बबलू कुमार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये नारायणपुर निवासी एक लड़की से प्यार हो गया. करीब एक वर्ष तक यह सिलसिला जारी रहा. दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाते रहे. बुधवार को प्रेमी बबलू नारायणपुर पहुंच गया. जहां लड़की के परिवार वालों ने बबलू व उसकी प्रेमिका की शादी करा दी. इधर, शादी के बंधन में बंधने के बाद गुरुवार सुबह बबलू अपनी नयी नवेली दुल्हन को लेकर अपने घर कज्जलवन के लिए रवाना हुआ. साथ में उसकी साली भी थी. जानकारी के मुताबिक सभी लोग पसराहा में यात्री बस से उतरे. उसके बाद बबलू कुछ बहाना बनाकर मौके से भाग गया. काफी देर तक प्रेमी जब लौटकर नहीं आया, तो प्रेमिका ने अपने परिवार वालों को जानकारी दी. कुछ ही देर में लड़की के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और लड़की को लेकर उसके ससुराल यानी प्रेमी के गांव कज्जलवन पहुंच गये. इधर, नयी नवेली दुल्हन को देखकर लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगी. उसके बाद शुरू हुआ हाइवोल्टेज ड्रामा दिन भर चलता रहा. प्रेमिका अपने प्रेमी के घर की चौखट पर लाल जोड़े में बैठ गयी. इधर, प्रेमी बबलू के पिता जगरूप मंडल का कहना है कि उनका पुत्र लापता है. शादी के जोड़े में सजी दुल्हन ने बताया कि बबलू ने मोटरसाइकिल व कुछ रुपये की मांग की थी, जिसे पूरा करना परिवार वालों के लिए संभव नहीं था. हालांकि प्रेमी के पिता लड़की को अपनाने के लिए तैयार दिखे. बहरहाल, प्यार, शादी, धोखा की इस कहानी की चर्चा इलाके में जोरों पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें