25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी ने हथियार दिखा जान से मारने की दी धमकी, प्रेमिका कट्टा छीन पुलिस को सौंपा

गांव की युवती को मुंगेर के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई और दोनों प्यार करने लगे.

थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को मुंगेर के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई और दोनों प्यार करने लगे. युवती के घर के पास ही युवक का ननिहाल है. सावन में प्रेमी युवक अपने ननिहाल में आकर रहने लगा. प्रेमिका उसके मामा के यहां ट्यूशन पढ़ने जाती थी. युवक नशे में अपने मामा से गाली-गलौज किया, तो मामा ने उसे घर से निकाल दिया. इस बात से खफा युवक ने प्रेमिका को मामा के यहां पढ़ने जाने से मना किया, लेकिन वह नहीं मानी. इससे नाराज प्रेमी ने कट्टा निकाल प्रेमिका को जान से मारने की धमकी दी. युवती ने हिम्मत दिखा कर प्रेमी युवक से कट्टा छीन पुलिस को सौंप दी. युवती ने पुलिस को बताया कि मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से वह प्रेम करती है. उसका ननिहाल मेरे गांव में है. सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. दोस्ती के बाद एक साल से दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे थे.

कॉलेज से लौट रही थी युवती

कॉलेज से पढ़ कर घर लौटने के दौरान प्रेमी ने मुझे नशे की हालत में हथियार दिखा कर जान से मारने का धमकी देने लगा, तो वह उससे कट्टा छीन ली और अपने घर आ गयी. सूचना मिलने पर जब पुलिस आयी, तो उसने कट्टा पुलिस को साैंप दी. मामले को लेकर इंस्पेक्टर धीरेंद्र यादव ने बताया कि लड़की के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

दो पक्षों में जमीन विवाद में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज

वासुदेवपुर गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद में रंगदारी मांगने व हथियार लहराने का एक दूसरे पर आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष से मिरजानहाट मुर्तजाचक के विश्वजीत कुमार ने वासुदेवपुर गांव के ललन आचार्या उर्फ बब्लू डब्लू, आचार्या परमानपुर बनामा गांव के जनार्दन सिंह सहित छह सात अज्ञात बदमाशों पर फसल बर्बाद करने और 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष से ललन आचार्या ने विश्वजीत कुमार वासुदेवपुर गांव के पशुपति सिंह, दिलीप राम पर जमीन पर जबरन कब्जा करने और हथियार का भय दिखा पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग करने का आरोप लगा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ललन आचार्या ने आरोपित पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें