सिलिंडर ब्लास्ट : करीब दो साल पहले पुस्तैनी जमीन पर खुद ही शुरू किया था कंस्ट्रक्शन का काम

सिलिंडर ब्लास्ट : करीब दो साल पहले पुस्तैनी जमीन पर खुद ही शुरू किया था कंस्ट्रक्शन का काम

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:07 PM

कृष्ण कुमार झुनझुनवाला और उनके पुत्र प्रसून झुनझुनवाला की मौत विस्फोट में जिस बिल्डिंग में हुई वह उनकी अपनी पुस्तैनी संपत्ति थी. स्थानीय लोगों के अनुसार विगत कुछ वर्षों से परिवार की आर्थिक व्यवस्था कुछ गड़बड़ हो गयी थी. पर इसके बाद उन लोगों ने किसी अन्य जगह की एक संपत्ति को बेचा और उसी के लागत से पुस्तैनी मकान को तोड़ कर बनवाना शुरू किया. करीब एक साल पूर्व ही उक्त भवन का पहला तल बनकर तैयार हुआ. जिसके ग्राउंड फ्लोर पर उन्होंने अपना ही रेस्टोरेंट शुरू किया. इसके बाद रेस्टोरेंट से होने वाली कमाई से वे लोग उपरी तल पर निर्माण कार्य कराने लगे. इस दौरान कृष्ण कुमार झुनझुनवाला और उनका परिवार पास के ही एक अपार्टमेंट में किराये पर फ्लैट लेकर रहते थे. एक सिलिंडर और एक बैट्रा फटा, दूसरा सिलिंडर से सिर्फ गैस का हुआ रिसाव घटनास्थल को देखने के बाद यह स्पष्ट था कि उक्त घटना बहुत बड़ी थी. दो बार हुए विस्फोट की आवाज शहर में करीब एक किलोमीटर तक सुनी गयी. रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से जहां भवन के उपर जाने के लिए दरवाजा और सीढ़ियां थी वहां गैस सिलिंडर के बचे टुकड़े, एक पूरा गैस सिलिंडर सहित इंवर्टर और बैट्रा के टुकड़े मिले. वहीं दो पल्लों के लोहे के दरवाजा का पल्ला दो टुकड़ों में टूट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं घटनास्थल पर वह ताला भी चाबी के साथ पड़ा था जिसे कृष्ण झुनझुनवाला खोल रहे थे. साथ ही फुटेज में उनके हाथ में दिख रहा थैला भी जमीन पर गिरा हुआ था. धमाका इतना जोरदार था कि रेस्टोरेंट के भीतर रखी कुर्सिंयां-टेबल के साथ बर्तन बिखरे हुए थे. कुछ लोगों ने बताया कि आसपास के घरों में लगे शीशे की खिड़कियां भी चनक गयी थी. जदयू महानगर अध्यक्ष ने परिवार के लोगों से मिल कर दी सांत्वना एलपीजी सिलिंडर के विस्फोट की वजह से हुई पिता-पुत्र की मौत की जानकारी मिलने के बाद जदयू महानगर की टीम भी घटनास्थल पहुंची. जिसमें महानगर अध्यक्ष संजस साह और युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार ओझा शामिल थे. जहां घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मृतकों के परिजन के साथ वे लोग शव लेकर पोस्टमार्टम पहुंचे थे. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियो से बात कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. और परिवार के लोगों को अपने स्तर से हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. कोट : सोमवार सुबह जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक मोहल्ला स्थित जायकेदार रेस्टोरेंट के सीढ़ी के नीचे अचानक आग लग गयी. आग बुझाने रेस्टोरेंट के मालिक व उनके बेटे गये थे. इसी दौरान विस्फोट हो गया. और विस्फोट में रेस्टोरेंट मालिक के बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि जख्मी मालिक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. अभी तक शॉट सर्किट से आग लगने और इसी वजह से सिलिंडर विस्फोट होने की बात सामने आयी है. एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा. – डॉ के रामदास, सिटी एसपी, भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version