कर्मचारी कुर्सी पर लेटकर देख रहा था मोबाइल
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने प्रशासनिक भवन के विभिन्न शाखा का शनिवार को औचक निरीक्षण किया. कुलपति पहले लेखा शाखा पहुंचे, फिर ऑडिट शाखा गये,
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने प्रशासनिक भवन के विभिन्न शाखा का शनिवार को औचक निरीक्षण किया. कुलपति पहले लेखा शाखा पहुंचे, फिर ऑडिट शाखा गये, जहां एक कर्मचारी कुर्सी पर लेटकर मोबाइल देख रहा था.अचानक कुलपति को आते देख वह कुर्सी से खड़ा हो गया. वीसी ने कहा कि इस सेक्शन में कर्मचारी का काम नहीं है, तो उन्हें दूसरी शाखा से भेज दें. सीसीडीसी कार्यालय में एक कर्मी बिना सूचना अनुपस्थित मिला, उसकी हाजिरी काटते हुए वेटन काटने का निर्देश दिया गया. फिर डीएसडब्ल्यू, कैश, एनएसएस, कॉलेज इंस्पेक्टर, स्थापना, योजना व पेंशन शाखा का भी निरीक्षण किया. वीसी ने कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा को अपने कार्यालय के रेनोवेशन व एसी लगाने के लिए फाइल बढ़ाने का निर्देश दिया. परीक्षा विभाग का भी निरीक्षण किया. विभाग में प्रवेश करने वाले मुख्य गेट पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी समस्या लेकर खड़े थे. कुलपति ने छात्रों की समस्या को सुनी. छात्रों ने कहा कि छात्र दरबार का फॉर्म भरने के बाद भी डिग्री नहीं मिल रही है. इस बाबत कुलपति ने छात्रों का आवेदन लिया. इसके बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा को तत्काल डिग्री सहित अन्य मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. ——————— स्नातक सेमेस्टर वन में पंजीयन 15 से टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन के पंजीयन की तिथि जारी कर दी है. पंजीयन की प्रक्रिया 15 से 28 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क होगा. जबकि 29 जुलाई से दो अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ पंजीयन फार्म स्वीकार किये जायेंगे. विवि कंट्रोलर परीक्षा नियत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है. इसे लेकर कॉलेजों को पत्र भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है