मां आनंदी संस्था की ओर से नाथनगर स्थित रमानंदी हिंदू अनाथालय में बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया गया. बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गयी व तरह-तरह के व्यंजन का भोजन कराया गया. इस दौरान उनके बीच ड्राइंग-कॉपी कलर, कलम, पेंसिल, रबर आदि का वितरण किया गया. संस्थापक प्रिया सोनी ने अनाथालय परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया. बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
मशरूम उत्पादन आय बढ़ाने व सेहत के लिए फायदेमंद
आत्मा की ओर से शुक्रवार को मशरूम उत्पादन एवं विपणन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक अनिल कुमार यादव, उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, प्रिया कुमारी एवं शीला कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि मशरूम उत्पादन में जगह, समय और लागत कम होता है, लेकिन आमदनी अधिक होती है. मशरूम का उपयोग भोजन के साथ औषधि के रूप में भी किया जाता है. जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि मशरूम स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है. जिले में कृषि विभाग अन्तर्गत वर्मी कम्पोस्ट यूनिट के लिए 579 यूनिट का लक्ष्य प्राप्त है, मशरूम उत्पादन करने वाले किसान मशरूम के बैग का अवशेष कम्पोस्ट बनाने में उपयोग कर अनुदान का फायदा ले सकते है. इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक परमेश्वर कुमार सिंह भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है