23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी में आज वेदी पर स्थापित होंगी मां दुर्गा

शहर में पंचमी की पूजा पर मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा हुई. पूजा के दिन बढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की श्रद्धा व उत्साह बढ़ते जा रहा है.

शहर में पंचमी की पूजा पर मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा हुई. पूजा के दिन बढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की श्रद्धा व उत्साह बढ़ते जा रहा है. शहर का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो चुका है. हर ओर मां के गुणगान की गूंज सुनायी जा रही है. इधर, दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, बरारी रिफ्यूजी कॉलोनी समेत जिन स्थानों पर बांग्ला पद्धति से पूजा होती है वहां चौथी पूजा मानते हुए लगातार दूसरे दिन मां के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा हुई. इन पूजा स्थलों पर आज मां वेदी पर विराजित हो जाएंगी.

शहर के विभिन्न पूजा स्थानों तिलकामांझी, उर्दू बाजार, दीपक साह के संचालन में मिरजानहाट में, मुंदीचक गढ़ैया में सचिव कुमार धमेंद्र के संचालन में व आदमपुर दुर्गा स्थान में सचिव राकेश दुबे उर्फ गुड्डू दुबे के संचालन में पंचमी पूजा हुई, तो कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के संचालन में कचहरी चौक पर सत्कार क्लब की ओर से पूजा हुई. आदमपुर दुर्गा स्थान, मिरजानहाट, मंदरोजा, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर, उर्दू बाजार, परबत्ती मुंदीचक गढ़ैया आदि स्थानों में सप्तमी पूजा पर माता के दरबार का पट खुलेगा. इसी दिन से श्रद्धालु माता का दर्शन कर पाएंगे.

मां के स्वागत में सजायी गयी अल्पना

दुर्गाबाड़ी में कोलकाता के कलाकारों ने देर रात आकर्षक अल्पना सजाया, कालीबाड़ी में बी स्थानीय कलाकारों ने अल्पना बनायी. शहर के सभी मंदिरों में देर संध्या महाआरती में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं का जुटान हुआ. अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी ने बताया कि मोहद्दीनगर में महिलाओं ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम में 200 से अधिक महिला व युवतियों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें