मां शाकंभरी परिवार समिति ने धूमधाम से मनाया शाकंभरी प्राकट्य महोत्सव

शाकंभरी माता का फूलों से भव्य दरबार सजाया गया. छप्पन भोग एवं फलों से शृंगार किया गया. अजमेर, मथुरा धनबाद एवं स्थानीय कलाकारों ने मां शाकंभरी का भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:16 PM

मां शाकंभरी परिवार समिति की ओर से शनिवार को चुनिहारी टोला स्थित एक भवन में मां शाकंभरी प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलीका ने कार्यक्रम का संचालन किया. सुबह पांच पंडितों ने दुर्गा सप्तशती पाठ किया. इसके बाद हवन एवं ज्योत का कार्यक्रम हुआ. महासचिव मुरली शर्मा के संचालन में भजन संध्या का आयोजन हुआ. शाकंभरी माता का फूलों से भव्य दरबार सजाया गया. छप्पन भोग एवं फलों से शृंगार किया गया. अजमेर, मथुरा धनबाद एवं स्थानीय कलाकारों ने मां शाकंभरी का भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम के संयोजक बालमुकुंद सिंघानिया, प्रभु शर्मा, अमर ढांढानिया, सीए पुनीत चौधरी, मोहन टीबड़ेबाल, संजय सलामपुरिया, पंकज सिंघानिया, सुरेन्द्र साहा, हरीश वर्मा, प्रमोद पोद्दार, नरेश पोद्दार, प्रदीप पोद्दार, मीडिया प्रभारी कन्हैया शर्मा का योगदान रहा. गांधी शांति प्रतिष्ठान ने लालबहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनायी गयी. श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने कहा कि शास्त्री जी दृढ़ता और मजबूती के प्रतिक थे. उन्होंने सर्वसाधारण की जिंदगी जीते हुए देश को एक मजबूत आधार प्रदान किया. बैठक में मकर संक्रांति मिलन समारोह और अन्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. बैठक में प्रकाश चंद्र गुप्ता, ईं अमन कुमार सिन्हा, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, अनीता शर्मा, वासुदेव भाई, मोहम्मद शाहबाज, राज कुमार, संजय कुमार, रिजवान खान, डाॅ सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version