Bhagalpur news अजगैवीनाथ धाम में प्राण प्रतिष्ठा के साथ मां वीणावादिनी की हुई पूजा
मां वीणावादिनी की पूजा विधि विधान से पूरे सुलतानगंज प्रखंड में सोमवार को संपन्न हुई
मां वीणावादिनी की पूजा विधि विधान से पूरे सुलतानगंज प्रखंड में सोमवार को संपन्न हुई. शहर के छात्र-छात्राओं ने पूरे मनोयोग से देवी की पूजा कर विद्या प्राप्ति का आशीर्वाद मांगा. सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों, युवकों में उत्साह व उमंग देखा गया. सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया है. – कुछ स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व महाआरती सरस्वती विद्या मंदिर, एलिमेंट्री स्कूल, एनएन इंटरनेशनल स्कूल, एनसीए स्कूल, द्रोणाचार्य स्कूल, द टेक्नो विजन स्कूल, परामाउंट स्कूल, ध्वजागली में स्टूडेंड क्लब, मैथमेक्टिस क्लासेस, द विजन सेंटर सहित अन्य निजी संस्थानों में सरस्वती की पूजा की गयी. छात्रों ने मां सरस्वती से विद्या व बुद्धि का वरदान मांगा. ध्वजागली मे स्टूडेंड क्लब की ओर से आकर्षक सरस्वती प्रतिमा बैठा कर पूजा अर्चना किया गया. बुधवार से प्रतिमा विसर्जन होगा. कुछ स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कुछ स्थानों पर महाआरती हुई. पूजा को लेकर वातावरण भक्तिमय हो गया. शहर के छात्र बलराम कुमार, किशन, मिथुन, छोटू, सत्यम कुमार के अलावा एलिमेंट्री स्कूल के निदेशक राजेश शुक्ला, पारामाउंट स्कूल के सचिव विमल कुमार मिश्रा, एनएन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अनिमेष दूबे, एनसीए स्कूल के निदेशक राजीव कुमार, द्रोणाचार्य स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार, टेक्नोविजन स्कूल के प्राचार्य डॉ आलोक दीपक, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य अश्विनी कुमार, मैथमेक्टिस क्लासेस के वासुदेव रामुका, मनीष कुमार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.सरस्वती विद्या मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार से भक्तिमय माहौल में भैया-बहनों व अभिभावकों ने पूजा की. प्राचार्य अश्विनी कुमार ने बताया कि वसंत पंचमी पर अभिभावकों ने अपने बच्चों का नवीन नामांकन करवाया. मौके पर राजेश कुमार, कविता कुमारी, रंजना कुमारी, पम्मी रानी, माला कुमारी के अलावा विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी बालकृष्ण पोद्दार, अजीत जायसवाल व पंकज कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है