Loading election data...

बनाया 70 हजार मास्क, अब खरीदने से कतरा रहे मुखिया

उद्योग विभाग की पहल पर खादी ग्रामोद्योग संघ व अन्य संगठनों ने खादी के मास्क का निर्माण किया था, ताकि उद्यमियों व कामगारों को रोजगार मिल सके. पैसे का जुगाड़कर मास्क का निर्माण इस उम्मीद में की गयी कि उन्हें सरकारी स्तर पर मुखिया द्वारा खरीदा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2020 11:58 PM

भागलपुर : उद्योग विभाग की पहल पर खादी ग्रामोद्योग संघ व अन्य संगठनों ने खादी के मास्क का निर्माण किया था, ताकि उद्यमियों व कामगारों को रोजगार मिल सके. पैसे का जुगाड़कर मास्क का निर्माण इस उम्मीद में की गयी कि उन्हें सरकारी स्तर पर मुखिया द्वारा खरीदा जायेगा. अब तक 70 हजार मास्क बनकर तैयार है और मुखिया खरीदने से कतरा रहे हैं. इससे खादी ग्रामोद्योग व महिला उद्यमियों की परेशानी बढ़ गयी है.

रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ के सचिव अलीम अंसारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक परिवार को चार खादी के मास्क फ्री में बांटने की योजना है. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि को नौ लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी खादी मास्क नहीं खरीदी जा रही है.

अद्वितीय सामाजिक संगठन की संचालक अंजली घोष ने बताया कि उनकी संस्था में महिलाओं को रोजगार देने के लिए मास्क निर्माण कराया जा रहा है. जिलाधिकारी कार्यालय से मास्क निर्माण से रोजगार का आश्वासन मिला था. अब तक 5000 मास्क बनकर तैयार है.

पंचायती राज विभाग के अपर सचिव ने डीएम को लिखा पत्रमुखिया द्वारा खादी व जीविका संगठनों से मास्क खरीद नहीं करने की शिकायत के बाद पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र लिख कर ऐसे ग्राम पंचायत को चिन्हित करने का आदेश दिया. साथ ही उन पर कार्रवाई करने के भी आदेश दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version