मेयर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यूडीएचडी के अधिकारी को शहर की खराब रोशनी से करायी अवगत

मेयर डाॅ. बसुंधरा लाल ने नगर विकास विभाग के अधिकारी से वीडियाे कांफ्रेंसिंग से गुरुवार काे बात की

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 12:49 AM

मेयर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यूडीएचडी के अधिकारी को शहर की खराब रोशनी से करायी अवगतवरीय संवाददाता, भागलपुर मेयर डाॅ. बसुंधरा लाल ने नगर विकास विभाग के अधिकारी से वीडियाे कांफ्रेंसिंग से गुरुवार काे बात की. उन्होंने अवगत कि शहर में ईईसीएल कंपनी से राेशनी का करार हुआ था लेकिन, अधिकतर बिजली के खंभाें पर लगे लाइट खराब हाे चुके हैं. निगम नयी लाइट खरीद भी नहीं सकता और एजेंसी ठीक भी नहीं कर रही. एजेंसी का करार भी दिसंबर 2024 में खत्म हाे जायेगा.शहर अंधेरे में है और पार्षदाें की मांग पर निगम प्रशासन विचार नहीं कर रहा. हर बैठक में यह मांग हाे रही है. आम लाेग भी परेशान हैं. इस पर अधिकारी ने मेयर से कहा है कि राेशनी शाखा की टीम मंगलवार तक आकलन कर देगी कि कितने लाइट खराब हैं. इसके बाद इसमें सुधार कराया जायेगा. सरकारी दफ्तरों की बाउंड्री वाल पर स्वच्छता संबंधी संदेश की पेंटिंग शुरू नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों के सरकारी दफ्तरों की बाउंड्री वाल पर स्वच्छता संबंधी संदेश की पेंटिंग शुरू करा दी गई है. यह स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए किया जा रहा है. सैंडिस कंपाउंड के सामने स्थित कृषि विभाग के कार्यालय की बाउंड्री वाल पर वाल पेंटिंग के साथ इसकी शुरुआत की गयी है. वाल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक करने स्वच्छता संबंधी जागरुकता संदेश लिखकर चित्र बनाये जा रहे हैं. सड़कों के किनारे सरकारी भवनों और दीवारों पर पेंटिंग से लोगों को स्वच्छता के संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है. स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रभारी शशिभूषण सिंह ने कहा कि वाल पेंटिंग पर लिखे गए संदेश लोगों के मन व मस्तिष्क में सकारात्मक संदेश छोड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनेंगे. टीएमबीयू गेट से विवि थाना तक नाला का निर्माण करायेगा निगम वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर निगम ने टीएमबीयू गेट से विश्वविद्यालय थाना तक नाले का निर्माण कराने का निर्णय लिया है, ताकि सड़क पर पानी बहने की समस्या दूर हो सके. दरअसल, सड़क पर पानी बहने संबंधी शिकायत की जांच के बाद निगम की टीम ने यहां नाले का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. टीम ने जांच रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी है. सराय रोड पर विश्वविद्यालय गेट के पास नगर निगम का प्याऊ लगा हुआ है. इस प्याऊ का पानी विश्वविद्यालय गेट से थाने की ओर के नाली में जाता है. इस नाली की स्थिति यह है कि काफी दूरी तक यह नाली दिखती ही नहीं है. कुछ जगह दिखती भी है तो पूरी तरह से टूटी हुई है. ऐसे में वर्षों से इस नाली की सफाई भी नहीं हुई है. सड़क पर अक्सर पानी बहता रहता है. लोगों ने नगर आयुक्त से शिकायत की थी, जिसके बाद नगर आयुक्त ने मामले की जांच के निर्देश दिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version