प्रयागराज महाकुंभ में भजन गाएंगी बिहार की बेटी माधवी, अयोध्या राममंदिर कार्यक्रम में भी गूंज चुकी है आवाज

बिहार के भागलपुर की बेटी माधवी प्रयागराज महाकुंभ में अपनी प्रस्तुति देंगी. उनके गाये भजन अभी वहां गूंज रहे हैं. जानिए कब से देंगी प्रस्तुति...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 22, 2025 2:10 PM

दीपक राव, भागलपुर: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भजन गाकर मशहूर हुईं भागलपुर की बेटी माधवी मधुकर का भजन अब प्रयागराज के महाकुंभ में भी खूब पसंद किया जा रहा है. महाकुंभ के शुभारंभ में माधवी मधुकर के गाये संस्कृत के भजन को लाखों श्रद्धालुओं ने पसंद किया.24 जनवरी से 6 फरवरी तक माधवी स्थायी रूप से भजन प्रस्तुत करेंगी.

भागलपुर बिहार की बेटी और गोड्डा झारखंड की बहू हैं माधवी

माधवी मधुकर का पैतृक घर भागलपुर जिले के सबौर स्थित ब्राह्मण टोला में है. उनके पिता का नाम किशोर कुमार झा है. माधवी की शादी झारखंड के गोड्डा में हुई है और वो सुभाष चंद्र झा की बहू हैं. पति पीयूष झा के साथ माधवी दिल्ली में रहती हैं. माधवी ने अयोध्या राममंदिर में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी भजन गाया था. देश के ख्याति प्राप्त भजन गायकों में वो शुमार हैं. इन्हें भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम में प्रस्तुति का अवसर मिला था.

ALSO READ: भागलपुर में ओवरलोड ट्रकों से वसूली का चलता है खेल, पासिंग गिरोह की मुश्किल बढ़ाने पहुंची EOU की टीम

अनंत अंबानी की शादी कार्ड में माधवी की थी आवाज

विश्व के नामचीन उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी व नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट की शादी में देश-विदेश के अतिथियों को बुलाने के लिए अनोखा आमंत्रण पत्र तैयार कराया गया था. आमंत्रण पत्र को खोलते ही डिजिटल आवाज में ओम् श्री विष्णुवे नम: मंत्र गूंजता था, जो माधवी मधुकर की ही आवाज थी.

24 जनवरी से छह फरवरी तक स्थायी रूप से भजन प्रस्तुत करेंगी माधवी

आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग की ओर से माधवी मधुकर प्रयागराज एकात्म धाम हरिश्चंद्र मार्ग में 24 जनवरी से छह फरवरी तक लगातार संस्कृत में भजन की प्रस्तुति देंगी. माधवी ने बताया कि 12 जनवरी को शुरू हुए भजन कार्यक्रम में उनके गाये भजन को महत्व मिल रहा है. दरअसल संस्कृत में गाये भजन को पसंद किया जा रहा है. चारों तरफ उनके भजन बज रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version