VIDEO: Maghi Purnima 2024 पर सुल्तानगंज में लगी आस्था की डुबकी, देखिए श्रद्धालुओं की कैसे उमड़ी भीड़
Bihar Video: बिहार के भागलपुर अंतर्गत सुल्तानगंज में उत्तर वाहिनी गंगा में डुबकी लगाने के लिए माघी पूर्णिमा पर भीड़ उमड़ी रही.
Maghi Purnima 2024: माघी पूर्णिमा 2024 के दिन भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. वहीं बड़ी तादाद में शिवभक्तों ने भी आस्था की डुबकी लगायी और जल भरकर बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुए. गंगा स्नान के लिए झारखंड, उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.शनिवार को माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालु गंगा में स्नान कर अजगैवीनाथ मंदिर भी गए और पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से पूर्व में ही मजबूत व्यवस्था की गयी थी. वहीं गंगा स्नान के लिए दूर दराज से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला देर रात और सुबह तक जारी रहा. इस दिन गंगा में डुबकी लगाने और देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जल अर्पण करने वालों की भीड़ रही है. सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मठ के महंत प्रेमानंद गिरी से जानिए इस दिन का महत्व..