Bhagalpur News : ईद के मौके पर 330 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की रहेगी तैनाती
विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर व कहलगांव अनुमंडल में 330 जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
ईद को लेकर जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर व कहलगांव अनुमंडल में 330 जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सतर्कता व निगरानी बनाये रखेंगे. मस्जिद के पास नमाज के समय आवागमन पर विशेष ध्यान रखेंगे. नमाज वाली जगहों आसपास किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं हो. सादे लिबास में पुलिस, चौकीदार, दफादार की तैनाती रहेगी. दंडाधिकारियों व पुलिस की तैनाती 10 से 12 अप्रैल तक के लिए की गयी है. नाथनगर, मोजाहिदपुर व बरारी थाना क्षेत्रों में एक-एक दंडाधिकारी सशस्त्र पुलिस बल के साथ गश्ती करेंगे. सभी बीडीओ व सीओ निरंतर थाना के संपर्क में रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष (0641-2402082) तीन पालियों में कार्यरत रहेगा. सिविल सर्जन क्विक मेडिकल रिएक्शन टीम गठित करेंगे, जो नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेगी. मायागंज अस्पताल में पालीवार 24 घंटे चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की तैनाती रहेगी.