13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व छठ : अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज

महापर्व छठ का खरना आस्था,श्रद्धा के साथ बुधवार को संपन्न किया गया. 36 घंटा का निर्जला उपवास शुरू हो गया

महापर्व छठ का खरना आस्था,श्रद्धा के साथ बुधवार को संपन्न किया गया. 36 घंटा का निर्जला उपवास शुरू हो गया. देर शाम खरना व्रत पर पूजा-अर्चना कर माता छठी की आराधना की गयी. गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ दे समापन होगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को बाजार में पूजा-सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ देखी गयी. लोगों ने जमकर पूजा-सामग्री की खरीदारी की.

खरना पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

खरना को लेकर बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं व व्रती महिलाओं ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर गंगा स्नान किया. कई जिले से श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गंगा जल लेकर गये. कई श्रद्धालुओं ने गंगा जल भर कर देवघर रवाना हुए. सूर्य की आराधना में गीत- उगऽ-उगऽ हे सुरूज देव! तो कहीं महिमा छठ माई के अपार.., कोई मांगे अन्न, धन, कोई मांगे संतान…सकल जग तारिणी हे छठी मईया… जैसे मर्म स्पर्शी व मन को भाव विभोर कर देने वाली गीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया है.

– पवित्रता व शुद्धता के साथ किया खरनापवित्रता व शुद्धता के साथ बुधवार शाम खरना पर्व किया गया. छठ व्रतियों ने पूड़ी, खीर, रसिया आदि स्वच्छता के साथ बना कर फल-फूल आदि से माता छठी की आराधना कर पूजा की. भक्तों ने माता छठी को संध्या अर्घ व प्रणाम किया. गुरुवार व शुक्रवार को अर्घ देकर कष्टी, श्रद्धालु, भक्त, भगवान सविता से मोक्ष, सुख, शांति, समृद्धि, यश, वैभव, कीर्ति, सम्मान व प्रतिष्ठा मांगेंगे.

महापर्व छठ में मुस्लिम परिवार का रहता है सहयोग

महापर्व छठ में मुस्लिम समुदाय भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हैं. कई मुस्लिम लोगों ने बताया कि पर्व पर आस्था है. पर्व में सहयोग करते हैं. सरबरी सलाम व मो सलामुद्दीन ने बताया कि कई ऐसे परिवार हैं, जो छठ व्रत करने वाले को पूजा की सामग्री उपलब्ध कराते हैं. मो सलामुद्दीन ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से वह महापर्व में कई वस्तुएं पूजा के लिए उपलब्ध कराते हैं. भगवान सूर्य पर आस्था व विश्वास है. कई मुस्लिम परिवार के लोग मनोकामना पूरी होने पर सूप चढ़ाते हैं. मुस्लिम परिवार स्वयं पर्व नहीं कर, जो व्रत करने वाली महिलाएं होती है. उनसे पर्व में मनोकामना पूरा होने पर सूप देते हैं. घोरघट के अख्तरी खातून के बच्चे की तबीयत ठीक होने पर महापर्व छठ में सूप चढ़ाया था. फरहा, निखत प्रवीण, मो आहील, सादिया प्रवीण, सोफिया कैशर ने बताया कि महापर्व छठ में कुछ वस्तु देकर सहभागिता निभाते हैं. पवित्रता, शुद्धता के साथ कई मुस्लिम परिवार पर्व में वस्तुओं को बेचते है.

छठ पर्व पर कई मुस्लिम भाई बेच रहे छठ का सामान

छठ पर मुस्लिम समुदाय के कई लोग पूजन सामग्री को बेचने के लिए दीपावली के बाद ही मांस-मुर्गा खाना तो दूर, बेचना भी छोड़ देते हैं. मो चांद कहते है कि हिंदुओं के इस पवित्र पर्व पर हमलोगों की पवित्रता बनी रहे, जिसको लेकर मुर्गा काटना छोड़ छठ की सामग्री शुद्धता से बेचते है. मो सरवर, मो टुन्नू, मो लल्लू, मो मुन्ना, मो महमूद, मो कल्लू छठ पर्व को लेकर कई वस्तुएं बेच रहे हैं. नगर राजद अध्यक्ष मो अफरोज आलम ने बताया कि छठ पर्व में काफी आस्था है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें