देवी बाबू धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन का जयंती समाराेह छह को
भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में छह अक्तूबर को देवी बाबू धर्मशाला परिसर में महाराजा अग्रसेन की जयंती समारोहपूर्वक मनायी जायेगी.
भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में छह अक्तूबर को देवी बाबू धर्मशाला परिसर में महाराजा अग्रसेन की जयंती समारोहपूर्वक मनायी जायेगी. समारोह में स्थानीय सांसद अजय मंडल उद्घाटनकर्ता, तो खगड़िया सांसद राजेश वर्मा मुख्य अतिथि होंगे. इसे लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. अध्यक्ष सीए बद्री प्रसाद छापोलिका ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जी की 5178 वीं जयंती भागलपुर नगर में धूमधाम से मनायी जायेगी. महामंत्री रंजीत झुनझुनवाला ने बताया कि इस बार देवी बाबू धर्मशाला के नये भवन में यह समारोह होगा. संयोजक प्रदीप जालान ने बताया कि 2023- 24 में समाज के उच्च शिक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया जायेगा. पुनीत चौधरी ने बताया कि अग्रसेन जयंती में प्रातः शोभा यात्रा में समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चे बैंड बाजा के साथ शामिल होंगे. राहुल झुनझुनवाला ने बताया कि समाजवाद के संकल्प को दोहराते हुए हमारी संस्था द्वारा बुजुर्गों का सम्मान किया जायेगा. महिला समिति और समूची कार्यकारिणी इसकी तैयारी में जुटी है. जयंती समारोह को लेकर मीडिया प्रभारी आशीष बाजोरिया, विनय डोकनिया, कार्यक्रम के सह संयोजक नरेश खेमका, नीरज भिवानीवाला, अनिल गोयंका, साकेत पचेरीवाल आदि लगे हैं.
डॉ शरदेंदु सिन्हा की दूसरी पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के एचओडी रहे डॉ शरदेंदु प्रसाद सिन्हा की दूसरी पुण्यतिथि पर शनिवार को बूढ़ानाथ रोड चंडी प्रसाद लेन में श्रद्धांजलि सभा हुई. सभा में शहर के गण्यमान्यों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी और डॉ सिन्हा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि डॉ शरदेंदु के कई छात्र-छात्र देश ही नहीं विदेश में भी बड़े ओहदे पर कार्यरत हैं. यह भागलपुर के लिए बड़ी बात है. शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के अध्यक्ष सह पुत्र ईशान सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. इससे पहले पूजन हुआ. सभा में डॉ विजय वर्मा, डॉ धीरज कुमार, विनोद कुमार सिन्हा, मीरा सिन्हा, पूजा सिन्हा आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है