महर्षि मेंहीं परमहंस की जयंती व उनके शिष्य गुरुसेवी भगीरथ दास का जन्मदिन 22 को

इस बार महज संयोग है कि महर्षि मेंहीं परमहंस की जयंती एवं उनके शिष्य गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज का जन्मदिन एक ही दिन 22 मई बुधवार को मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:24 PM

इस बार महज संयोग है कि महर्षि मेंहीं परमहंस की जयंती एवं उनके शिष्य गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज का जन्मदिन एक ही दिन 22 मई बुधवार को मनाया जायेगा. संतमत सत्संग के संस्थापक महर्षि मेंहीं की जयंती पर विविध आयोजन होंगे. इतना ही नहीं देश के विभिन्न हिस्सों व विदेशों में भी समारोह होगा. सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज की 140वीं जयंती पर कुप्पाघाट में विविध आयोजन होंगे. ब्रह्ममुहूर्त में सुबह तीन से चार बजे तक ध्यान कार्यक्रम होगा, फिर सुबह 5:00 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो भागलपुर शहर में कुप्पाघाट से तिलकामांझी, कचहरी चौक, घंटाघर, खलीफाबाग चौक स्टेशन फिर कोतवाली थाना, खलीफाबाग चौक, टाउन हॉल, आदमपुर, खंजरपुर होते हुए मायागंज हॉस्पिटल मार्ग से होकर कुप्पाघाट लौटेगी.

दोपहर दो बजे से होगा सत्संग सह प्रवचन

7:30 से 8:00 बजे पुष्पांजलि, 11 बजे भंडारा का आयोजन होगा. सत्संग सह प्रवचन दोपहर दो बजे होगा. आयोजन को लेकर अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश, मंत्री मनु भास्कर, स्वामी पंकज बाबा, स्वामी कृष्ण बल्लभ बाबा, स्वामी ज्ञानी बाबा, स्वामी रमेश बाबा, अमित कुमार, सूरज कुमार, अरविंद कुमार, श्याम कुमार, बादल कुमार आदि लगे हैं. महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज की जयंती पर देश के विभिन्न हिस्सों के संत व सत्संगी पहुंचेंगे. उनके लिए यहां ठहरने, भोजन व अन्य सुविधाएं होगी. सभी सत्संगियों के लिए विशेष भंडारा का आयोजन होगा. इधर, प्रधान सेवक संजय बाबा ने बताया कि हिंदी तिथि के अनुसार सद्गुरु महर्षि मेंहीं महाराज की जयंती इस बार 22 मई को है. जबकि अंग्रेजी तिथि के अनुसार हरेक साल 22 मई को जन्मदिन मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version