19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर शुभ विवाह कल, बाराती भक्तों का संकट हर लेते है जोड़ा नाथ बाबा

महाशिवरात्रि को लेकर पूजा कमेटी के सभी सदस्य लगे हुए हैं. मेला से जुड़े व्यवस्था की तैयारी जोरों पर है. महाशिवरात्रि मेला समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह सोलंकी ने बताया कि शांतिपूर्ण व कोरोना गाइडलाइन के नियम का पालन किया जायेगा.

भागलपुर के सबौर क्षेत्र अंतर्गत महाशिवरात्रि मेला के अवसर पर श्री सहोड़ा नाथ जोड़ा महादेव स्थान भिट्ठी में मंदिर, यज्ञ स्थल व प्रांगण स्थित सभी मंदिरों को साज-सज्जा का काम पूरा कर लिया गया है. महाशिवरात्रि को लेकर पूजा कमेटी के सभी सदस्य लगे हुए हैं. मेला से जुड़े व्यवस्था की तैयारी जोरों पर है. महाशिवरात्रि मेला समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह सोलंकी ने बताया कि शांतिपूर्ण व कोरोना गाइडलाइन के नियम का पालन किया जायेगा. किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय लगने वाले मेला एक मार्च से शुरू होगा.

एक मार्च को शुभ विवाह और भव्य झांकी

एक मार्च को शुभ विवाह व भव्य झांकी के अलावा संध्या में जागरण का आयोजन किया जायेगा. 2 अप्रैल को परंपरा के अनुसार दो दिवसीय महादंगल व संध्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा हथकड़ी खोल दो नाटक का मंचन व 3 मार्च को महादंगल का फाइनल मुकाबला के साथ विजेता पहलवान को पुरस्कार वितरण के अलावा संध्याकाल में लोक गायिका देवी का संगीतमय कार्यक्रम होना तय हुआ है. मेला में आसपास के दर्जनों गांव के लोग दर्शन को पहुंचते हैं. मेला में विधि व्यवस्था बना रहे, इसे लेकर मेला कमेटी के सदस्य के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग की अपील की है, जिससे शांतिपूर्ण वातावरण में मेला संपन्न कराया जायेगा.

गांव पर आने वाले हर संकट को हर लेते है जोड़ा नाथ बाबा

महाशिवरात्रि मेला समिति के सदस्य संजय सिंह, शशि सिंह, प्रकाश नारायण सिंह, मनोज सिंह, चिंटू विक्रांत सिंह, गौरव सोलंकी, रमेश सिंह, अजय सिंह, प्रभात सिंह, मधु सिंह, विजय सिंह व निक्कू सिंह सहित अन्य ने बताया कि जोड़ा महादेव बाबा की महिमा अनोखी है. बाबा के दरबार में जो भी इच्छा रखते हैं, बाबा उसे जरूर पूरा करते हैं. शिवरात्रि के अवसर पर यहां का दंगल में पहलवान भागलपुर के अलावा पंजाब, दिल्ली व उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रांतों से आते हैं. मेला में कृषि से जुड़े औजार व अन्य सामान की खरीदारी किसान करते हैं.

Also Read: महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भव्य तैयारी, सभी मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए की गयी विशेष व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें