Loading election data...

महाविष्णु यज्ञ को लेकर बरैनी में निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

सियां पंचायत के बरैनी गांव में नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 महा विष्णु यज्ञ का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 1:14 AM

कहलगांव. सियां पंचायत के बरैनी गांव में नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 महा विष्णु यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को सुबह यज्ञ परिसर से धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में गाजे बाजे व जयकारे के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर कहलगांव के चारोधाम शक्ति घाट गंगा तट पर पहुंची. वहां से गंगा जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर लौट गयी. आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 15 से 23 मई तक महा विष्णु यज्ञ कथा का आयोजन प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से आरंभ होगा. जो रात 11:30 बजे तक चलेगा. कथावाचक वृंदावन से पधारी देवी रश्मि किशोरी जी श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करायेंगी. कलश शोभायात्रा में आयोजन समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. सुलतानगंज श्रीश्री 108 श्यामा काली मंदिर भीरखुर्द उधाडीह सह माधोपुर प्रांगण में आयोजित राम कथा के दौरान मंगलवार को कथा वाचक नीरज जी महाराज ने कहा कि भगवान सियाराम जी की आराधना करने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है. कथावाचक ने कहा कि रामायण की दो वाटिका है, एक पुष्प वाटिका और दूसरी अशोक वाटिका. दोनों को ज्ञानी राजा का संरक्षण है. एक तरफ महाराज जनक तो दूसरी तरफ महाराज रावण है. मौके पर ललन सिंह ने कथा वाचक का स्वागत किया. शाहकुंड बेलथू गांव में महाविष्णु यज्ञ के तीसरे दिन वृंदावन से आयीं कथावाचिका श्यामा किशोरी ने भागवत कथा और मानव जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य को जीवन जीने का ज्ञान प्राप्त होता है. उन्होंने भक्तों से कथा के सार को जीवन में उतारने की अपील की. उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. शिव और पार्वती की शादी को देख भक्त आनंद से झूमने लगे. कथा सुनने के लिए आसपास के गांव के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version