इस बार भगवान शिव के प्रिय श्रावण माह में महायोग है. पांच सोमवारी का संयोग बनने से श्रद्धालुओं में उत्साह दिख रहा है. इतना ही नहीं सावन का शुभारंभ सोमवार से हो रहा है और समापन भी सोमवार को सावन की पूर्णिमा व रक्षाबंधन के साथ हो रहा है. 22 को हो रहा है सावन का शुभारंभ, 29 दिनों का होगा पूरा माह
22 जुलाई को सोमवार से ही सावन का शुभारंभ हो रहा है. पंडित आनंद मिश्रा ने बताया कि भगवान शिव के लिए सावन माह जितना प्रिय है, उतना ही पूरे साल में सोमवार विशेष पूजा का दिन है. पांच सोमवारी व्रत का महत्व शास्त्र में विशेष है. पूरा सावन माह 29 दिनों का होगा. इसमें पांच सोमवारी होगी. खास संयोग यह है कि 22 जुलाई सोमवार से माह की शुरुआत होगी और 19 अगस्त रक्षाबंधन सोमवार को सावन का समापन होगा.
सावन में मंगला गौरी व्रत का विशेष महतव
पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि सावन माह में मंगला गौरी व्रत का भी विशेष महत्व होता है. सावन महीने के हर मंगलवार के दिन मां पार्वती के लिए मंगला गौरी व्रत भी रखा जाता है. इस बार सावन के महीने में चार मंगला गौरी व्रत होंगे. पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई, दूसरा मंगला गौरी व्रत 30 जुलाई, तीसरा और चौथा मंगला गौरी व्रत 6 और 13 अगस्त को मनाया जायेगा.
सावन सोमवार की तिथियां पहला व्रत- 22 जुलाईदूसरा व्रत- 29 जुलाई
तीसरा व्रत- 5 अगस्तचौथा व्रत- 12 अगस्त
पांचवां व्रत- 19 अगस्तडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है