इस सावन बन रहा महायोग, पांच सोमवारी का संयोग

इस बार भगवान शिव के प्रिय श्रावण माह में महायोग है. पांच सोमवारी का संयोग बनने से श्रद्धालुओं में उत्साह दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 8:42 PM

इस बार भगवान शिव के प्रिय श्रावण माह में महायोग है. पांच सोमवारी का संयोग बनने से श्रद्धालुओं में उत्साह दिख रहा है. इतना ही नहीं सावन का शुभारंभ सोमवार से हो रहा है और समापन भी सोमवार को सावन की पूर्णिमा व रक्षाबंधन के साथ हो रहा है. 22 को हो रहा है सावन का शुभारंभ, 29 दिनों का होगा पूरा माह

22 जुलाई को सोमवार से ही सावन का शुभारंभ हो रहा है. पंडित आनंद मिश्रा ने बताया कि भगवान शिव के लिए सावन माह जितना प्रिय है, उतना ही पूरे साल में सोमवार विशेष पूजा का दिन है. पांच सोमवारी व्रत का महत्व शास्त्र में विशेष है. पूरा सावन माह 29 दिनों का होगा. इसमें पांच सोमवारी होगी. खास संयोग यह है कि 22 जुलाई सोमवार से माह की शुरुआत होगी और 19 अगस्त रक्षाबंधन सोमवार को सावन का समापन होगा.

शुभारंभ पर रहेगा श्रवण नक्षत्र, प्रीति व सर्वार्थ सिद्धि योग, पूरे माह होंगे सात सर्वार्थ योग

सावन के शुभारंभ पर 22 जुलाई सोमवार को सावन श्रवण नक्षत्र, प्रीति और सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. इसके साथ ही पूरे माह में सात सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. पंडित अंजनी शर्मा ने बताया कि ऐसी मान्यता है सावन का महीना भगवान शिव को सबसे अधिक प्रिय होता है और इस माह शिव आराधना करने पर सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है. सावन के महीने में आने वाले सभी सोमवार का विशेष महत्व होता है। इस माह शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक और कांवर यात्राएं निकाली जाती हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित आरके चौधरी ने बताया कि सावन माह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ होता है. इस साल श्रावण प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 21 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट से हो रही है, जो 22 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी. इसलिए श्रावण मास का आरंभ 22 जुलाई से हो रहा है. इसके साथ ही श्रावण पूर्णिमा यानी 19 अगस्त को सोमवार के दिन ही इसका समापन हो जायेगा.

सावन में मंगला गौरी व्रत का विशेष महतव

पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि सावन माह में मंगला गौरी व्रत का भी विशेष महत्व होता है. सावन महीने के हर मंगलवार के दिन मां पार्वती के लिए मंगला गौरी व्रत भी रखा जाता है. इस बार सावन के महीने में चार मंगला गौरी व्रत होंगे. पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई, दूसरा मंगला गौरी व्रत 30 जुलाई, तीसरा और चौथा मंगला गौरी व्रत 6 और 13 अगस्त को मनाया जायेगा.

सावन सोमवार की तिथियां

पहला व्रत- 22 जुलाई

दूसरा व्रत- 29 जुलाई

तीसरा व्रत- 5 अगस्त

चौथा व्रत- 12 अगस्त

पांचवां व्रत- 19 अगस्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version