Bhagalpur_News जल कर गंभीर हुई विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
महिला ने गला काट कर किया आत्महत्या का प्रयास
आग में जलने से गंभीर रूप से झुलसी पूर्णिया के मरंगा थाना के चपैय गांव के गुरु प्रसाद की पत्नी सोनम नयन की मौत इलाज के क्रम में शनिवार को जेएलएनएमसीएच में हो गयी है. बरारी कैंप थाना की पुलिस ने विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जबकि मामले में मृतका के पिता केनगर के नयाटोला गंगोली निवासी कृष्णदेव सिंह का बयान कलमबद्ध किया गया है. कृष्णदेव सिंह और उसके परिजनों का कहना है कि सोनम नयन ने तीन वर्ष पूर्व अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. शादी से वे लोग नाखुश थे लेकिन पुत्री की इच्छा का सम्मान किया. शादी के बाद सोमन नयन को एक पुत्री भी हुई जिसके बाद सब कुछ ठीकचल रहा था. पिछले वर्ष सोनम नयन के देवर शशिकांत की शादी हुई. शशिकांत के ससुराल वालों ने उसे उपहार स्वरूप साढ़े चार लाख रुपये दिये. उसी दिन से सोनम के ससुराल वाले उसे मायके से साढ़े चार लाख रुपये दहेज लाने की मांग करने लगे. सोनम के पिता ने बताया कि दहेज देने में वे सक्षम नहीं थे. जिसके बाद शुक्रवार को उसकी पुत्री को जला कर मारने का प्रयास किया गया. पहले उसका इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में कराया गया, वहां स्थिति बिगड़ने के बाद उसे मायागंज अस्पताल लाया गया. कृष्णदेव सिंह ने सोनम के पति गुरुप्रसाद, देवर शशिकांत, ससुर हीरालाल मंडल और सास को आरोपित किया है. इधर मृतका के ससुर हीरालाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे थे. हीरालाल मंडल ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे वे लोग खेत पर थे. घर से सूचना आयी कि उसकी बहू आग में जल गयी है. यह भी कहा कि क्षमता के लिहाज से इलाज कराने की कोशिश की.
महिला ने की गला काट कर आत्महत्या का प्रयास, स्थिति गंभीर में रेफर
भागलपुर. बांका के बाराहट के जीशान आलम की पत्नी शाउरा सुल्तान ने गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों को मामले की जानकारी मिलते ही उसे इलाज के लिए पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएसीएच मायागंज रेफर किया गया. मायागंज अस्पताल से भी महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. महिला कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थी. वह सिर्फ इशारों में बात कर रही है. शउरा सुल्तान के छोटे भाई ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बहन घर में बच्चे के साथ मौजूद थीं. वह मानसिक रूप से बीमार है. वह पूछने पर आसमान की तरफ हाथ का इशारा करने लगती है. उसका कहना है कि कोई उसे आसमान से बुला रहा था. इसी कारण से वह गला काट कर खुद की जान लेने का प्रयास की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है