नवगछिया रंगरा थाना कोसकीपुर में मिट्ठू महतो की पत्नी रूबी देवी की गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित गांव का ही मांगन महतो है. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि 21 जनवरी को कोशकीपुर में अपराधियों ने रूबी देवी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या की प्राथमिकी मृतक की मां प्रमिल देवी के बयान रंगरा थाना में दर्ज की गयी थी. मांगन महतो को नामजद आरोपित बनाया गया था. कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी, एसडीपीओ, नवगछिया इंस्पेक्ट, थानाध्यक्ष रंगरा ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की. एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की. कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अंचल निरीक्षक नवगछिया, थानाध्यक्ष रंगरा व तकनीकी शाखा के पदाधिकारी व कर्मी को शामिल किया गया. गठित टीम ने तकनीकी व मानवीय अनुसंधान कर घटना के अगले दिन घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार व खोखा को बरामद किया गया था व कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी. उसी क्रम में कांड के मुख्य आरोपित मांगन महतो को कोशकीपुर सहोरा बहियार से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में घटना का कारण जलकर विवाद बताया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कट्टा, एक खोखा बरामद किया है. आरोपित दो बार शराब के मामले में जेल जा चुका है.
कब्रिस्तान से फिर नरमुंड चोरी मामले की बीडीओ ने की जांच
– कब्रिस्तान की घेराबंदी कर सुरक्षित करने का मिला आश्वासनसन्हौला प्रखंड के अशरफनगर कब्रिस्तान के कब्र से लगातार हो रही नरमुंड की चोरी मामले में शनिवार को बीडीओ ओर सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार कब्रिस्तान पहुंचे और मामले की जांच की. लोगों की समस्याओं को सुना और कब्रिस्तान की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी कराने का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि कब्रिस्तान पर लगातार पुलिस कैंप कर रही है. अपराधियों तक पहुंचने के लेकर अनुसंधान कर रही है.पदाधिकारी से कब्रिस्तान की सुरक्षा व चहारदीवारी की मांग :असरफनगर कब्रिस्तान में इस तरह की घटनाओं से लोग डरे हैं. गांव के वार्ड सदस्य मो मूर्तजा, मो गुलाब. मो एजाज आलम, मो कलीम, मो एलताब सहित दर्जनों लोगों ने आवेदन देकर कब्रिस्तान की सुरक्षा के साथ चहारीदीवारी, हाई मास्क लाइट. कब्रिस्तान तक जाने की सड़क की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि इस कब्रिस्तान में पहले चार महिलाओं व एक पुरुष के शवों से सिर काट कर चोरी की गयी है. अब नवजात के शव को निशाना बना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है