गोलीबारी कांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

थाना की पुलिस ने गोलीबारी कांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 1:16 AM

थाना की पुलिस ने गोलीबारी कांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मुख्य आरोपित तेतरी के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. नवगछिया के थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह ने बताया कि तेतरी के संजय पोद्दार ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें आरोप लगाया था कि गाली गलौज कर जान मारने की धमकी दी व गोलीबारी की थी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

टोटो-बाइक में टक्कर, केस दर्ज

बालू घाट रोड के ठाकुरवाड़ी के पास बाइक व टोटो में टक्कर से दोनों पक्ष से केस दर्ज किया गया है. घटना शुक्रवार को हुई थी. एक पक्ष से बाइक चालक देवघर निवासी अविनाश कुमार ने कहा है कि बाइक से मां रीता देवी के साथ गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. टोटो द्वारा बाइक में धक्का मार दिया गया. टोटो चालक पैसे की मांग करते हुए मारपीट करने लगा. दूसरे पक्ष से टोटो चालक अमिन मंडल शाहाबाद निवासी ने आरोप लगाया है कि बाइक चालक ने टोटो में धक्का मार दिया. मां बेटा मिलकर मेरे साथ मारपीट करते हुए शीशा तोड़ दिया. पैकेट में रखे 5000 निकाल लिया. बाइक चालक ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस आने पर जान बची. जख्मी टोटो चालक का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर बाइक चालक व सवार सहित टोटो चालक को हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि दोनों पक्ष से मिले आवेदन पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को छोड़ा दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नप के सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर हड़ताल पर गये

नगर परिषद सुलतानगंज के सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर शनिवार से हड़ताल पर चले गये. शहर में कचरा का उठाव नहीं हो पाया. सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि एजेंसी की मनमानी है. समय पर मानदेय नहीं मिलता है. काम पड़ने पर रखा जाता है, उसके बाद हटा दिया गया. मानदेय भी कम दिया जाता है. पीएफ का भी पैसा नहीं दिया जा रहा है. जब तक मांग नही मानी जायेगी हड़ताल जारी रहेगी.

सफाई कर्मियों के पक्ष में उतरे जन संसद संरक्षक

नगर परिषद में सफाई कार्य ठप है. जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने कहा कि सफाई कर्मियों की मांग जायज है. अनदेखी न किया जाए. उन्होंने नप कार्यपालक पदाधिकारी से एनजीओ की कार्य प्रणाली की जांच कराने तथा इसे हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब से यह एनजीओ आयी,पीएफ की समस्या का अब तक समाधान नहीं हो पाया है. जांच होनी चाहिए. सफाई कर्मियों ने कहा कि निर्धारित न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है. जनसंसद के संरक्षक ने बताया कि जायज मांग पूरी नहीं होती है, तो बड़ा आंदोलन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version