कांवरिया पथ की एचटी व एलटी लाइनों का 10 जुलाई तक पूरा होगा रखरखाव कार्य, फिर मिलती रहेगी निर्बाध बिजली

श्रावणी मेला के दौरान मेला स्थलों और इससे जुड़े रास्तों पर निरंतर बिजली आपूर्ति के लिए तैयारियां की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:34 AM

-मुख्य सचिव ने वीसी द्वारा प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग के साथ की समीक्षा बैठक -कांवरिया पथ पर 8.5 किलोमीटर लंबे नये एलटी लाइन का किया गया निर्माण -एसबीपीडीसीएल के मुख्य अभियंता को कांवरिया पथों का स्पॉट निरीक्षण व बिजली संबंधित तैयारियों का जायजा लेने का दिया गया निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर श्रावणी मेला के दौरान मेला स्थलों और इससे जुड़े रास्तों पर निरंतर बिजली आपूर्ति के लिए तैयारियां की जा रही हैं. इससे संबंधित शुक्रवार हुई समीक्षा बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को तैयारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गयी समीक्षा बैठक के दौरान कहा गया कि श्रावणी मेला संबंधित क्षेत्रों व कांवरिया पथ से होकर गुजरने वाली 33 केवी, 11 केवी एवं एलटी लाइनों के रखरखाव और मरम्मत का कार्य प्रगति पर है, जिसे 10 जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह सीएमडी ने कहा कि कांवरियों की सुविधा के लिए बांका कांवरिया पथ पर 8.5 किमी लंबी एक नयी एलटी लाइन का विस्तार किया गया है. इसी तरह मुंगेर प्रमंडल के असरगंज पीएसएस की क्षमता 3.15 एमवीए से बढ़ाकर पांच एमवीए कर दिया गया है, वहीं भागलपुर के कटोरिया और बेलहर पीएसएस के भी क्षमता को पांच एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए कर दिया गया है. भागलपुर और बांका प्रमंडलों के अंतर्गत कुल नौ ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता 63 केवीए से बढ़ाकर 100 केवीए कर दिया गया है. कांवरिया पथ पर 72 ट्रांसफॉर्मर हैं, जिनमें 60 का रखरखाव कार्य पूरा कर लिया गया है. विभिन्न जगहों पर अस्थाई कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी, जहां शिफ्ट में अभियंताओं की ड्यूटी लगाई जायेगी. बैठक के दौरान श्री हंस ने दोनों डिस्कॉम के मुख्य अभियंताओं को कांवरिया पथों पर जाकर स्पॉट निरीक्षण करने व बिजली संबंधित तैयारियों का जायजा लेना का निर्देश दिया. बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे सहित एसबीपीडीसीएल के डायरेक्टर विजय कुमार, एनबीपीडीसीएल के डायरेक्टर नसीम इकबाल, एसबीपीडीसी के चीफ इंजीनियर ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस राजकुमार और बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version