भागलपुर मतदान में आगे रहा तो फिर आकर गीत सुनाउंगी: मैथिली ठाकुर

भागलपुर लोकसभा के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए आयी स्टेट आइकॉन स्वीप मैथिली ठाकुर ने कहा कि यदि भागलपुर के मतदाता मतदान में सबसे आगे रहे तो यहां फिर यहां आउंगी और आपको गीत सुनाऊंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 1:45 AM

भागलपुर लोकसभा के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए आयी स्टेट आइकॉन स्वीप मैथिली ठाकुर ने कहा कि यदि भागलपुर के मतदाता मतदान में सबसे आगे रहे तो यहां फिर यहां आउंगी और आपको गीत सुनाऊंगी. ओपन एयर थियेटर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने आयी मैथिली ने युवा मतदाताओं को उत्साहित करते हुए पहली बार मतदान करने वाले हाथ उठायें तो कई हाथ उठे, इस पर बोली कि मेरा भी सौभाग्य है कि इस महापर्व में पहली बार हिस्सा लूंगी और अपना वोट डालूंगी. गीत की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया था. मैथिली ठाकुर ने कहा कि हम सभी के लिए 26 अप्रैल का दिन काफी बड़ा दिन है. मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से आई हूं. आप सभी मतदान करें और फोटो भी भेजियेगा.

मिथला नगरिया निहाल सखियां, चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखियां

मैथिली ने अपने अधिकारों का आओ सम्मान करें, चलो मतदान करें… गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद एक के बाद एक गीत से मन को मोहा. मैथिली ने आजू मिथिला नगरिया निहाल सखियां, चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखियां.., राम जी से पूछे जनकपुर के नारी..,पनिया के जहाज से, पलटनियां बनी अइहो पिया.., गीत गाकर लोगों की दिल जीत लिया. मैथिली ने यहां पहुंचे लोगों के साथ सेल्फी ली. कार्यक्रम में किलकारी व एक और संस्था के कलाकरों ने मतदान को लेकर लोगों को गाने व नाटक के माध्यम से जागरूक किया. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक नागेंद्र गुप्ता ने मंच का संचालन किया. मैथिली ठाकुर का जिलाधिकारी,एसएसपी व डीडीसी कुमार अनुराग ने बुके देकर स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version