इमामबाड़ों पर मजलिस व मातम आज से
मुहर्रम का चांद होने के साथ ही शिया समुदाय के विभिन्न इमामबाड़ों पर मजलिस व मातम कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो जायेगा.
मुहर्रम का चांद होने के साथ ही शिया समुदाय के विभिन्न इमामबाड़ों पर मजलिस व मातम कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो जायेगा. दस दिनों तक इसका दौर चलता रहेगा. जिला शिया वक्फ कमेटी के सचिव जीजाह हुसैन ने बताया कि असानंदपुर सहित शहर में अलग-अलग मोहल्लों में शिया समुदाय का 20 इमामबाड़ा है. इमामबाड़ा पर होने वाले मजलिस को मौलाना अलहाज नासिर हुसैन व मौलाना फजले हसन दस दिनों तक खिताब करेंगे. उन्होंने कहा कि मुहर्रम की छह तारीख तक विदेशों और विभिन्न शहरों से आने वाले लोग भागलपुर पहुंच जायेंगे, जो मजलिस में शामिल होंगे. ————————————————— मदीना से हाजियाें का जत्था मुंबई लौटा भागलपुर से हज यात्रा पर गये आजमीने हज का जत्था मदीना से रविवार को मुंबई लौट आया. एक से दो दिनों में सभी भागलपुर पहुंच जायेंगे. हज का सारा अरकान पूरा करने के बाद भागलपुर के आजमीने हज मदीना गये. यहां करीब नौ दिनों तक रहकर इबादत की. हज कार्यकर्ता हाजी उमर फारूक ने बताया कि जत्था में करीब 30 से 35 लोग शामिल हैं. उधर, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने बताया कि वतन लौटने वाले हाजियों का ट्रस्ट की तरफ से स्वागत किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है