अनुमंडल कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को सुगमता से संपन्न कराने व यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से अनुमंडल कार्यालय नवगछिया में बैठक हुई
यातायात व्यवस्था और परिवर्तनों का विवरण :
बड़ी वाणिज्यिक वाहन प्रतिबंधित : सुबह सात से रात नौ बजे तक मकनपुर चौक से नवगछिया थाना जाने वाले मार्ग पर बड़े और व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
आंशिक प्रतिबंध : दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक दोपहिया वाहनों को छोड़ कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश इस मार्ग पर बंद रहेगा.
-स्कूली वाहनों की विशेष व्यवस्था : सभी स्कूली वाहन रसलपुर ढाला 12 नंबर गुमटी से अद्योहस्ताक्षरी आवास के सामने से गुजरेंगे.
-एफसीआई गोदाम से वाहन संचालन बंद : सुबह 8 से शाम सात बजे तक एफसीआई गोदाम से निकलने वाले वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा.-सब्जी मंडी स्थानांतरित : नवगछिया बाजार की सब्जी मंडी रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में अस्थायी रूप से लगायी जायेगी.
-कानूनी कार्रवाई की चेतावनी : यदि स्टेशन रोड और सब्जी मंडी में ठेले या दुकानें पायी गयी, तो उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.-ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए तैनाती : 12 नंबर गुमटी, 13 नंबर गुमटी और मंदरौनी ढाला पर यातायात संचालन के लिए सार्जेंट को तैनात किया गया है.
स्थानीय प्रशासन की प्रतिबद्धता इस निर्णय पर अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने कहा, यह परिवर्तन नागरिकों की सुविधा और विकास कार्यों की गति को ध्यान में रखते हुए किया गया है. हमें उम्मीद है कि लोग इसमें सहयोग करेंगे.नवगछिया एसपी पूरण झा ने कहा, यातायात व्यवस्था में बदलाव अस्थायी है, लेकिन यह सुरक्षा और निर्माण कार्यों के लिए अत्यंत आवश्यक है. अधिकारी और नागरिक मिलकर इसे सफल बनायेंगे.
स्थानीय जनता की प्रतिक्रिया
स्थानीय दुकानदारों और आम नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया, लेकिन उन्होंने कुछ परेशानियों का भी जिक्र किया. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि अस्थायी मंडी के लिए बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता होगी. वाहन चालकों ने वैकल्पिक मार्गों के संकेत बोर्ड और पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की. प्रशासन का यह प्रयास न केवल रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में तेजी लायेगा, बल्कि यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनायेगा. स्थानीय जनता और प्रशासन के सामंजस्य से इस परिवर्तन को सफलतापूर्वक लागू करने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है