14 को मकर संक्रांति मिलन समारोह व 23 फरवरी को रजत जयंती पर कार्यक्रम

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:16 PM

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्र भागलपुर के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में परामर्शदातृ समिति में नव चयनित आमंत्रित किया गया. निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. 23 फरवरी को समन्वय समिति भागलपुर प्रमंडल का रजत जयंती समारोह मनाया जायेगा. समारोह में समन्वय समिति के सभी पुराने सदस्य और संगठन आमंत्रित किये जायेंगे. मौके पर प्रकाश चंद्र गुप्ता, मोहम्मद महबूब आलम, मोहम्मद शाहबाज, गौरव जैन, सुभाष कुमार, संजय कुमार, वासुदेव भाई, बिना सिन्हा, अनीता शर्मा ,रिजवान खान, डॉक्टर मनोज कुमार, अरविंद कुमार रामा, मो तकी अहमद जावेद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version